कालाअंब की शराब फैक्टरी पर छापा, अवैध रूप से चल रहा था निर्माण, बड़ी मात्रा में नकली शराब जब्त

सिरमौर : सिरमौर जिला के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में स्थित तिलोक सन्ज ब्रेवरी एंड डिस्टिलरी नामक शराब फैक्टरी में स्टेट टैक्स एंड एक्साइज विभाग ने छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस दबिश में फैक्टरी से अवैध रूप से बनाई जा रही हजारों लीटर शराब जब्त की गई। साथ ही, ऐसे शराब ब्रांड्स के रैपर और मार्का भी बरामद किए गए, जिनके निर्माण की फैक्टरी को कोई अनुमति नहीं थी।
शनिवार रात करीब डेढ़ बजे अतिरिक्त आयुक्त (सतर्कता) उज्ज्वल राणा के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में यह भी सामने आया कि बिना परमिट के शराब की बॉटलिंग की जा रही थी। फैक्टरी में ‘रॉयल ब्लू व्हीस्की – फॉर सेल इन उत्तराखंड’ जैसे ब्रांड की शराब भी तैयार हो रही थी, जबकि इसकी अनुमति नहीं थी।
जांच के दौरान फैक्टरी परिसर से करीब 22 मजदूर भी पकड़े गए, जिनका कोई आधिकारिक रिकॉर्ड नहीं मिला। इससे यह साफ हो गया कि फैक्टरी में अवैध रूप से शराब निर्माण और लेबलिंग का काम हो रहा था। फिलहाल संबंधित फैक्टरी को सील कर दिया गया है और आगे की जांच जारी है।