#Hamirpur #Himachal Pradesh #Solan

लघु उद्योग संघ हिमाचल और हिमालया एन.जी.ओ करेगी आयोजन कैरियर प्वाईंट यूनिवर्सिटी हमीरपुर में होगा बेरोजगारों का पंजीकरणमिशन रोजगार के तहत रोजगार मेला 20 को हमीरपुर में

मिशन रोजगार हिमाचल के तहत अगला रोजगार मेला जिला हमीरपुर के भोरंज में आयोजित किया जाएगा। यह मेला प्रदेश के प्रसिद्व विश्वविद्यालय कैरियर प्वांईट यूनिवर्सिटी भोरंज (हमीरपुर) में 20 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। मेले को सफल बनाने को लेकर एक बैठक लघु उद्योग संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष डा. कश्मीर सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में हुई जिसमें कैरियर प्वाईंट यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार गुलशन संधू विशेष तौर पर उपस्थित हुए। उन्होने बताया कि 20 सिंतबर शनिवार को रोजगार मेले का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जाएगा। इस रोजगार मेले में कैरियर प्वाईंट यूनिवर्सिटी के अलावा आसपास हमीरपुर जिला के पांचो विधानसभा क्षेत्रों के बेरोजगार युवाओं का पंजीकरण किया जाएगा। लघु उद्योग संघ के चेयरमैन राजीव कंसल व हिमालया जनकल्याण समिति की रोजगार प्रभारी डिपंल परमार ने बताया कि हमें आई.टी.आई, बीटेक डिप्लोमा, कंपयूटर, बी कॉम, बीए, बीएससी, एमबीए, जमा दो पास, बी फार्मा की जरुरत रहती है और सभी का साक्षात्कार कर पंजीकरण किया जाएगा और उनका उनकी योग्यता के अनुसार बीबीएन के कारखानों में पंजीकरण किया जाएगा।

उद्योगों व बेरोजगारों में कडी काम करेंगे-अशोक राणा

लघु उद्योग संघ के प्रदेशाध्यक्ष अशोक राणा, चेयरमैन विचित्र सिंह पटियाल, सचिव अनिल मलिक व कोषाध्यक्ष वसुंधरा अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश के उद्योगों को हिमाचली कर्मचारियों की जरुरत रहती है और हिमाचली युवाओं को नौकरी की। कोई उचित मंच न होने के कारण हिमालया एनजीओ व लघु उद्योग संघ ने दोनो को मिलाने के लिए यह मुहिम शुरु की थी जिसमें हमें कुछ सफलता भी मिली है। हमारा मकसद है कि युवाओं को उनकी योग्यतानुसार कारखानों में रोजगार मिले और उद्योगों की जरुरतें पूर्ण हो। हम इस प्रकल्प में एक कड़ी का काम करेंगे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *