#Himachal Pradesh #Kullu

गाड़ी की चपेट में आने से भेड़पालक सहित 10 भेड़-बकरियों की मौत, चालक गिरफ्तार

मनाली, 14 मई – कुल्लू-मनाली नेशनल हाईवे पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में एक भेड़पालक की जान चली गई, जबकि उसकी 10 भेड़-बकरियां भी वाहन की चपेट में आकर मारी गईं। हादसा नेशनल हाईवे के 18 मील इलाके में तड़के लगभग 4:30 बजे हुआ। मृतक की पहचान महेन्द्र सिंह (उम्र 37 वर्ष), पुत्र मंगल सिंह, निवासी गांव काल्डी, डाकघर टिहरी, तहसील सदर, जिला मंडी के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, टिहरी पंचायत के गांव कांडी से संबंधित भेड़पालक अपने साथी चरवाहों के साथ कुल्लू से मनाली की ओर भेड़-बकरियों को ले जा रहे थे। जैसे ही वे बिंदु ढांक के पास पहुंचे, उसी समय एक तेज रफ्तार टैक्सी (HP 01B 5001) कुल्लू से मनाली की ओर आई और पीछे से भेड़ों के झुंड को टक्कर मार दी। इस दौरान सबसे आगे चल रहे महेन्द्र सिंह भी गाड़ी की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। प्रत्यक्षदर्शी नरोतम राम (उम्र 45 वर्ष), निवासी टिहरी, ने पुलिस को बताया कि वह अपने साथियों जगत राम, हिरदू राम और महेन्द्र सिंह के साथ तीन दिन पहले काण्डी से कनयाल की ओर रवाना हुए थे। बीती रात वे पतलीकुहल में रुके और सुबह करीब 2 बजे मनाली के लिए चले थे। हादसा सुबह 4:30 बजे के करीब हुआ।

इस दुर्घटना में 10 भेड़-बकरियों की मौके पर मौत हो गई और 2 अन्य घायल हो गईं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 281, 106, 325 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने जानकारी दी कि वाहन चालक ललित कुमार पुत्र दलिप सिंह, निवासी गलू, डाकघर वलोह, तहसील सदर, जिला मंडी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *