दो सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 11 गिरफ्तार, 2.1 करोड़ के मादक पदार्थ जब्त

मेघालय में भारत-बांग्लादेश सीमा पर पिछले दो सप्ताह में नौ बांग्लादेशी नागरिकों समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि 2.13 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ और तस्करी की अन्य वस्तुएं जब्त की गईं।
सीमा सुरक्षा बल (BSF) के प्रवक्ता ने सोमवार को जानकारी देते हुए कहा कि गिरफ्तार किए गए बांग्लादेशी नागरिकों के पास वैध दस्तावेज नहीं थे, जबकि दो भारतीय दलालों को अवैध रूप से सीमा पार कराने में मदद करने के आरोप में पकड़ा गया।
इसके अलावा, BSF ने 143 मवेशियों और अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं को भी जब्त किया। प्रवक्ता ने बताया कि BSF जवान न सिर्फ सीमा सुरक्षा में तैनात हैं, बल्कि रक्तदान शिविर, मुफ्त चिकित्सा सेवाएं, कौशल विकास प्रशिक्षण, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं।
BSF ने सीमावर्ती निवासियों को आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने में भी मदद की है। अधिकारियों का कहना है कि अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखते हुए सुरक्षा एजेंसियां सतर्क बनी हुई हैं।