किरतपुर से मनाली तक बन रहे 27 फुट ओवर ब्रिज, 22 करोड़ की लागत

मंडी, 8 मई – किरतपुर-मनाली फोरलेन परियोजना का लगभग 70 प्रतिशत हिस्सा यातायात के लिए चालू हो चुका है। हालांकि, फोरलेन के दोनों ओर बसे लोगों को सड़क पार करने में अब तक खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, क्योंकि पैदल यात्रियों के लिए कोई सुरक्षित व्यवस्था उपलब्ध नहीं थी। इस समस्या को देखते हुए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने किरतपुर से मनाली तक कुल 27 फुट ओवर ब्रिज (FOB) बनाने का निर्णय लिया है। इस कार्य पर कुल 22 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।
प्रोजेक्ट डायरेक्टर वरुण चारी ने बताया कि पहले चरण में 18 फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है, जिनमें से अधिकांश का कार्य अंतिम चरण में है। इस चरण की अनुमानित लागत 15 करोड़ रुपये है। कुछ स्थानों पर बिजली की तारें बाधा बनी हुई हैं, जिन्हें हटाने के लिए विद्युत विभाग को पत्र भेजा गया है। तारें हटते ही कार्य को पूरा कर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त, बिलासपुर जिले में 9 और नए फुट ओवर ब्रिज बनाए जाएंगे। इसके लिए एनएचएआई ने 7 करोड़ रुपये की लागत से टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। टेंडर अवार्ड होते ही निर्माण कार्य आरंभ हो जाएगा। गौरतलब है कि किरतपुर-मनाली फोरलेन का किरतपुर से मंडी और औट से कुल्लू तक का हिस्सा यातायात के लिए पूरी तरह से चालू कर दिया गया है। वहीं, मंडी से औट तक का कार्य अभी प्रगति पर है, हालांकि कुछ स्थानों पर फोरलेन और टनलें आंशिक रूप से चालू कर दी गई हैं। सामरिक दृष्टि से अहम इस मार्ग पर अब स्थानीय निवासियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फुट ओवर ब्रिजों का निर्माण तेजी से किया जा रहा है।