#Himachal Pradesh #Mandi

सीएम सुक्खू समोसे गिनने में व्यस्त, पीएम मोदी देश के विकास में जुटे – तरुण चुग

मंडी: भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि जब पीएम नरेंद्र मोदी देश के विकास कार्यों में जुटे हैं, तब हिमाचल के मुख्यमंत्री केवल “समोसे गिनने” में व्यस्त हैं। मंडी में आयोजित एक प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का 2025-26 का बजट एक “गेम चेंजर” है, जो विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने का रोडमैप तैयार करता है।

पहाड़ का पानी और जवानी अब देवभूमि के काम आएगी

तरुण चुग ने कहा कि अब तक पहाड़ों का पानी और यहां की युवा शक्ति राज्य के विकास में पूरी तरह योगदान नहीं दे पाती थी। पानी मैदानी इलाकों में चला जाता था, और युवाओं को रोजगार के लिए बाहर जाना पड़ता था। लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में अब पहाड़ का पानी और जवानी दोनों देवभूमि के विकास में लगेंगे।

बजट में गरीबों, किसानों और युवाओं को सौगात

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 7 करोड़ घर बनाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से 3 करोड़ बन चुके हैं और 4 करोड़ पर काम जारी है। वहीं, आयुष्मान भारत योजना के तहत बुजुर्गों को 5 लाख रुपये का टॉप-अप कवर मिलेगा, जिससे 55 करोड़ लोग लाभान्वित होंगे।

युवाओं के लिए नई शिक्षा नीति, खेलो इंडिया, 50,000 अटल टिंकरिंग लैब और डिजिटल लाइब्रेरी जैसी योजनाएं शुरू की गई हैं। आईआईटी में 6500 नई सीटें बढ़ाई गई हैं और एआई सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए 500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

किसानों को राहत: 5 लाख तक बढ़ी क्रेडिट कार्ड सीमा

केंद्र सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दी है। वहीं, प्रधानमंत्री किसान निधि योजना के तहत 10 करोड़ किसानों को आर्थिक सहायता मिलेगी। इसके अलावा, मखाना बोर्ड के गठन की भी घोषणा की गई है।

हिमाचल को तीन गुना अधिक अनुदान, कांग्रेस पर साधा निशाना

तरुण चुग ने बताया कि 2014 से 2024 के बीच भाजपा सरकार ने हिमाचल प्रदेश को 54,000 करोड़ रुपये का टैक्स अनुदान दिया, जबकि कांग्रेस सरकार के समय यह राशि मात्र 12,639 करोड़ रुपये थी। उन्होंने दावा किया कि हिमाचल को तीन गुना अधिक ग्रांट देकर मोदी सरकार ने राज्य के विकास को नई दिशा दी है।

“मोदी सरकार मंदिरों का विकास कर रही, कांग्रेस मंदिरों के पैसों पर नजर गड़ाए बैठी”

तरुण चुग ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि जब मोदी सरकार देशभर में मंदिरों का विकास कर रही है, तब कांग्रेस मंदिरों के चढ़ावे और पैसों पर नजर गड़ाए बैठी है।

“2047 तक भारत बनेगा विकसित राष्ट्र”

उन्होंने विश्वास जताया कि 2047 तक भारत पूरी तरह से विकसित राष्ट्र बन जाएगा। उन्होंने जनता से अपील की कि वे विकास कार्यों को समर्थन दें और देश को आगे ले जाने में अपनी भूमिका निभाएं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *