विधानसभा में गरजे नीतीश कुमार, तेजस्वी पर साधा निशाना – “तुम्हारे पिता को हमने ही बनाया था”

पटना: बिहार विधानसभा में मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद नेता तेजस्वी यादव के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बहस के दौरान तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा, “तुम्हारे पिता (लालू प्रसाद यादव) को हमने ही बनाया था। यहां तक कि तुम्हारी जाति के लोग भी मुझसे पूछते थे कि मैं ऐसा क्यों कर रहा हूं, लेकिन मैंने फिर भी उनका समर्थन किया।”
नीतीश कुमार ने यह बयान राज्य में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों पर चर्चा के दौरान दिया।
राबड़ी देवी का पलटवार
इस बीच, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष की नेता राबड़ी देवी ने विधान परिषद में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनके पति एवं राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को बिना किसी गलती के सजा दी गई। उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और आयकर विभाग द्वारा बार-बार भेजे जा रहे नोटिसों को लेकर भी शिकायत की।
राबड़ी देवी ने जद(यू) नेता और विधान परिषद सदस्य नीरज कुमार की ओर इशारा करते हुए कहा, “आपको लालू जी को कैदी नंबर से बुलाना पसंद है, लेकिन सच्चाई यह है कि उन्हें बिना किसी गलती के सजा मिली है।”
गौरतलब है कि चारा घोटाले में नाम आने के बाद लालू प्रसाद यादव को 1997 में मुख्यमंत्री पद छोड़ना पड़ा था, जिसके बाद राबड़ी देवी को राज्य की कमान सौंपी गई थी। 2013 में घोटाले के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद से लालू यादव कई अन्य मामलों में भी सजा पा चुके हैं।
“डर में जीते हैं आप, हम नहीं” – राबड़ी देवी
राबड़ी देवी ने केंद्र की एजेंसियों पर निशाना साधते हुए कहा, “आप लोग ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग के डर में जीते हैं, लेकिन हमें देखिए, हमें हर दूसरे दिन नोटिस मिलते हैं, फिर भी हम बिहार में डटकर काम कर रहे हैं।”
बिहार की राजनीति में इन तीखे बयानों से एक बार फिर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच टकराव तेज हो गया है।