देहरा चुनाव विवाद: विधानसभा में हंगामा, विपक्ष का वाकआउट

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन विपक्ष ने देहरा उपचुनाव में महिला मंडलों को दिए गए पैसों के मुद्दे पर सदन में जमकर हंगामा किया। भाजपा विधायक आशीष शर्मा ने प्रश्नकाल के दौरान यह मुद्दा उठाया, लेकिन उपमुख्यमंत्री द्वारा स्पष्ट जवाब न देने पर विपक्ष ने नारेबाजी शुरू कर दी और सदन से वाकआउट कर दिया। विपक्ष ने इस चुनाव को रद्द करने की मांग उठाई।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि उपचुनाव के दौरान सैकड़ों महिला मंडलों के खातों में धनराशि जमा कराई गई थी, लेकिन उपमुख्यमंत्री इस पर स्पष्ट जवाब देने के बजाय जानकारी जुटाने की बात कह रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह धनराशि कांगड़ा बैंक के माध्यम से तब डाली गई जब आचार संहिता लागू थी, जो चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार इस मुद्दे पर बचाव की मुद्रा में दिख रही है और कांग्रेस उम्मीदवार को फायदा पहुंचाने के लिए यह धनराशि जारी की गई। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले को चुनाव आयोग के समक्ष उठाया जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर हाईकोर्ट का भी रुख किया जा सकता है।