पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर गोलीकांड मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों की शिनाख्त की, तीन गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर पर हुए गोलीकांड के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों की पहचान की है, जिनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रितेश, मंजीत नड्डा और रोहित राणा के रूप में हुई है। मंजीत नड्डा और रोहित राणा पर आरोप है कि उन्होंने घटना के लिए रेकी करवाई थी।
इंस्टाग्राम वीडियो से हुई गिरफ्तारी
इस मामले में एक नया मोड़ तब आया जब आरोपियों का एक इंस्टाग्राम वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे पंजाबी गाने के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे थे। यह वीडियो 24 जनवरी को पोस्ट किया गया था और इसमें दोनों आरोपी हरियाणा के रोहतक जिले के रिटौली गांव के निवासी हैं। पुलिस ने इस वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की और उनकी गिरफ्तारी की।
SIT का गठन, मामले की गहनता से जांच जारी
इस हमले के बाद प्रदेश सरकार ने मामले की जांच के लिए एक SIT (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) गठित की है, जिसका नेतृत्व DIG सौम्या साबशिवन करेंगी। SIT में SP बिलासपुर संदीप धवल, डिप्टी SP चंद्र पाल और इंस्पेक्टर हरमन सिंह को शामिल किया गया है। यह टीम अपनी जांच रिपोर्ट ADG ज्ञानेश्वर सिंह को सौंपेगी।
बता दें कि होली के दौरान, बंबर ठाकुर के घर पर दो अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी, जिसमें बंबर ठाकुर, उनके पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) और एक समर्थक घायल हो गए थे। बंबर ठाकुर और उनके PSO को गोली लगी, जबकि समर्थक को छर्रे लगने से चोटें आईं। मामले की जांच जारी है।