नेता प्रतिपक्ष ने चीफ इंजीनियर विमल नेगी के निधन पर जताया शोक, जांच की मांग

शिमला, 18 मार्च – हिमाचल प्रदेश में पावर कॉरपोरेशन के चीफ इंजीनियर विमल नेगी के निधन पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदनाएं प्रकट कीं।
जयराम ठाकुर ने इस घटना को गंभीर बताते हुए कहा कि उन्होंने विधानसभा सत्र के दौरान विमल नेगी की तलाश अभियान में तेजी लाने का मुद्दा उठाया था। लेकिन दुर्भाग्यवश अब उनका शव बरामद हुआ है।
उन्होंने कहा कि इस मामले में कई अहम तथ्य सामने आ रहे हैं और परिजनों ने भी उच्च अधिकारियों पर दबाव बनाने के आरोप लगाए हैं। ऐसे में इस घटना की निष्पक्ष जांच आवश्यक है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह हत्या है या आत्महत्या।
नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों को गंभीरता से लिया जाए और इस मामले की गहन जांच करवाई जाए। उन्होंने मांग की कि यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उसे किसी भी हाल में बख्शा न जाए।