BCCI बदलेगा अपना नियम, अब खिलाड़ियों के परिवार को लेकर होगा नया फैसला!

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अपने ही पुराने फैसले से पलटने की तैयारी में है। हाल ही में BCCI ने विदेशी दौरों के दौरान खिलाड़ियों के परिवार की मौजूदगी को सीमित करने का नियम बनाया था, लेकिन अब इसमें बदलाव होने की संभावना जताई जा रही है।
नए नियम पर विचार कर रहा BCCI
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, BCCI अब खिलाड़ियों को अपने परिवार को विदेश दौरे पर साथ ले जाने की अनुमति देने पर विचार कर रहा है। हालांकि, इसके लिए खिलाड़ियों को बोर्ड से पहले इजाजत लेनी होगी। इस फैसले का मुख्य कारण कई खिलाड़ियों की ओर से इस नियम पर असहमति जताना बताया जा रहा है। खासतौर पर, पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इस मुद्दे को उठाया था और कहा था कि कठिन दौर में परिवार का साथ खिलाड़ियों की मानसिक स्थिति को बेहतर करता है।
BCCI ने पहले क्या नियम बनाया था?
ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में करारी हार के बाद BCCI ने एक सख्त ट्रैवल पॉलिसी लागू की थी। इसके तहत खिलाड़ियों के परिवार को विदेश दौरे के दौरान सिर्फ दो हफ्तों तक रहने की अनुमति थी। हालांकि, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों ने इस नियम पर असहमति जताई थी, जिसके बाद बोर्ड इस पर पुनर्विचार कर रहा है।
इंग्लैंड दौरे से पहले अहम फैसला संभव
BCCI का यह फैसला आगामी इंग्लैंड दौरे को देखते हुए अहम माना जा रहा है। टीम इंडिया को 20 जून से 4 अगस्त तक इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इस लंबे दौरे के दौरान खिलाड़ियों के परिवार से दूर रहने की चुनौती को देखते हुए बोर्ड नियमों में ढील देने पर विचार कर रहा है।
अगर यह नया नियम लागू होता है, तो खिलाड़ी बोर्ड की अनुमति से अपने परिवार को विदेश दौरे पर ले जा सकेंगे, जिससे उनके मानसिक संतुलन और प्रदर्शन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ने की उम्मीद है।