पंजाब-हिमाचल विवाद पर SGPC अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी का बड़ा बयान, सिख विरोधी घटनाओं की निंदा

पंजाब और हिमाचल प्रदेश के बीच चल रहे तनाव के बीच शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी का बयान सामने आया है।
खालिस्तानी भिंडरावाले के पोस्टर विवाद को लेकर दोनों राज्यों के बीच तनातनी बढ़ गई है। हिमाचल प्रदेश में पंजाबी युवाओं के विरोध और पंजाब में हिमाचल रोडवेज (HRTC) की बसों पर भिंडरावाले की तस्वीरें चिपकाने के अलावा बस पर हमले जैसी घटनाओं ने इस विवाद को और गहरा दिया है।
SGPC अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने हिमाचल प्रदेश में सिख विरोधी गतिविधियों की निंदा करते हुए राज्य सरकार से सांप्रदायिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि सिख श्रद्धालु अकसर देश के विभिन्न हिस्सों में स्थित पवित्र धार्मिक स्थलों पर जाते हैं, लेकिन हिमाचल में कुछ लोग सिखों को निशाना बना रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ तत्व सिख श्रद्धालुओं के वाहनों पर लगे निशान साहिब, पंथक जरनैल सिंह खालसा भिंडरावाले और अन्य सिखों के चित्र व झंडे फाड़ रहे हैं।
हालांकि, दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने इस मसले को सुलझाने के लिए बुधवार को फोन पर बातचीत की है। इस पूरे मामले पर SGPC अध्यक्ष के बयान से विवाद और गहरा सकता है।