#Himachal Pradesh #Solan

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बिहार दिवस पर दी शुभकामनाएँ, डबल इंजन ने बिहार को दी रफ़्तार

बिहार दिवस के अवसर पर सोलन के परवाणु, नालागढ़ और बद्दी में आयोजित स्नेह मिलन कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और परंपराओं को नमन किया। उन्होंने कहा कि बिहार का इतिहास अत्यंत गौरवशाली है और यह भूमि महात्मा बुद्ध के ज्ञान प्राप्ति, सम्राट अशोक के साम्राज्य, चाणक्य की विद्वत्ता, और नालंदा व विक्रमशिला विश्वविद्यालयों की प्रसिद्धि के लिए जानी जाती है। इसके अलावा, बिहार वह भूमि है जहां सिख धर्म के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी का जन्म हुआ, जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर का जन्म हुआ और माता सीता का जन्म भी यहीं हुआ।

जयराम ठाकुर ने बिहार के ऐतिहासिक महत्व को उजागर करते हुए कहा कि बिहार न केवल अपनी सांस्कृतिक धरोहर के लिए प्रसिद्ध है, बल्कि यहां की धरती ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद, जयप्रकाश नारायण और लोकनायक जैसे महान नेताओं को जन्म दिया है।

उन्होंने केंद्र सरकार की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार को नए आयाम मिले हैं। बिहार की पहचान बदल चुकी है और इसके विकास में एक नया मुकाम हासिल हुआ है। उन्होंने उल्लेख किया कि मोदी सरकार के तहत नालंदा विश्वविद्यालय का नया परिसर स्थापित किया गया, जो कभी दुनिया के लिए ज्ञान का केंद्र था। इसके अलावा, बिहार को 2024-25 के लिए 3.7 लाख करोड़ रुपए का ऐतिहासिक बजट आवंटित किया गया, जो 2005 में आवंटित 23,885 करोड़ रुपए से लगभग 13 गुना अधिक है।

जयराम ठाकुर ने कहा कि बिहार में प्रति व्यक्ति आय वर्ष 2005 के 7,914 रुपए से बढ़कर 2025 में 66,828 रुपए हो गई है। उन्होंने यह भी बताया कि 2023 तक बिहार में 2,075 स्टार्टअप्स को मान्यता दी गई है और भारत के सबसे शक्तिशाली रेल इंजन का निर्माण बिहार के मधेपुरा कारखाने में हुआ है। पटना मेट्रो, बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे, महात्मा गांधी सेतु समानांतर पुल, पटना मरीन ड्राइव, पटना एक्सप्रेसवे और दरभंगा एक्सप्रेसवे जैसे परियोजनाओं से बिहार में कनेक्टिविटी का नया अध्याय शुरू हो रहा है।

उन्होंने कहा कि बिहार में 2005 तक केवल दो इंजीनियरिंग कॉलेज थे, लेकिन अब हर जिले में कम से कम एक इंजीनियरिंग कॉलेज स्थापित करने का सपना साकार हो रहा है। इसके साथ ही बिहार में आईआईटी और आईआईएम जैसे प्रतिष्ठित संस्थान स्थापित हुए हैं। मेडिकल कॉलेजों की संख्या 6 से बढ़कर 12 हो गई है और 5 और मेडिकल कॉलेज निर्माणाधीन हैं।

जयराम ठाकुर ने यह भी बताया कि पिछले साल बिहार में 4 लाख 76 हजार विदेशी सैलानी आए, जो गोवा के मुकाबले दुगुना हैं। इसके अलावा, बिहार को मखाना बोर्ड की सौगात मिली और मखाने का निर्यात अब अमेरिका तक शुरू हो गया है।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व क्षमता की सराहना करते हुए कहा कि मोदी सरकार के तहत बिहार और पूरे देश के विकास को नई गति मिल रही है और भारत को दुनिया में एक नई पहचान मिल रही है।

इस कार्यक्रम में उनके साथ लोकप्रिय अभिनेता और दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और बड़ी संख्या में प्रवासी गणमान्य उपस्थित थे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *