छत्तीसगढ़ में 50 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, अमित शाह ने की सराहना

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में रविवार को 50 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। इनमें 14 नक्सलियों पर कुल 68 लाख रुपये का इनाम घोषित था। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस आत्मसमर्पण की सराहना करते हुए कहा कि जो नक्सली हिंसा का रास्ता छोड़कर विकास की मुख्यधारा में शामिल होना चाहते हैं, उनका पुनर्वास किया जाएगा।
नक्सलवाद खत्म करने का संकल्प
अमित शाह ने कहा कि सरकार की नीति स्पष्ट है—जो भी हथियार छोड़कर विकास के मार्ग पर आना चाहता है, उसे मुख्यधारा में जोड़ा जाएगा। उन्होंने आगे कहा, “31 मार्च 2026 के बाद देश में नक्सलवाद इतिहास बन जाएगा, यह हमारा संकल्प है।” शाह ने बाकी बचे नक्सलियों से भी हिंसा छोड़ने और आत्मसमर्पण करने की अपील की।
प्रधानमंत्री मोदी की नीति पर जोर
अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीति को दोहराते हुए कहा कि सरकार आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को पुनर्वास योजना के तहत मुख्यधारा में शामिल करेगी। बीजापुर में हुए इस बड़े आत्मसमर्पण को सरकार की प्रभावी नीति और सुरक्षा बलों की सक्रियता का नतीजा बताया जा रहा है।
इस आत्मसमर्पण से नक्सल प्रभावित इलाकों में शांति और विकास की दिशा में एक और बड़ा कदम माना जा रहा है।