युवा पीढ़ी के संस्कारों पर देश की तरक्की निर्भर: डॉ. अरविंद शर्मा

गोहाना, 31 मार्च: हरियाणा के सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैकाले शिक्षा प्रणाली को बदलकर नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू की है, जिससे युवाओं को उनकी रुचि और योग्यता के अनुसार शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने कहा कि संस्कारवान युवा पीढ़ी ही देश की तरक्की का आधार बनेगी।
डॉ. शर्मा गीता विद्या मंदिर विद्यालय के वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। उन्होंने विद्यालय में आयोजित शैक्षणिक प्रदर्शनी का अवलोकन किया और अपने संबोधन में विक्रमी संवत नववर्ष व नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री युवाओं को रचनात्मक और संस्कारवान बनाना चाहते हैं, जिसके लिए नई शिक्षा नीति को लागू किया गया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी प्रदेश में इस नीति को तेजी से लागू कर अन्य राज्यों के लिए मिसाल पेश की है। सरकार नवाचार और अनुसंधान को बढ़ावा दे रही है, जिसके लिए बजट में भी विशेष प्रावधान किए गए हैं।
डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं से लगातार संवाद करते हैं और ‘परीक्षा पर चर्चा’ जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से उनका मार्गदर्शन कर रहे हैं। सरकार की मंशा है कि भारत की युवा पीढ़ी ज्ञानवान और संस्कारवान बने, जिससे वर्ष 2047 तक देश को विकसित भारत बनाने में उनकी भागीदारी सुनिश्चित हो सके।
उन्होंने शिक्षकों और अभिभावकों से आह्वान किया कि वे युवाओं को सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने प्रसन्नता जताई कि गीता विद्या मंदिर विद्यालय पिछले 46 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है और यहां के विद्यार्थी विभिन्न क्षेत्रों में जनसेवा और देशसेवा कर रहे हैं।
इस अवसर पर विद्या भारती हरियाणा के प्रांत शैक्षणिक प्रमुख शेषपाल, नगर परिषद चेयरपर्सन रजनी विरमानी, इंद्रजीत विरमानी, बलराम कौशिक, गीता विद्या मंदिर विद्यालय अध्यक्ष तिलकराज, प्रबंधक डॉ. मनोज शर्मा, उपाध्यक्ष मजोज झा, कोषाध्यक्ष मुकेश सहवाल, पूजा सैनी, कमलेश भाटिया, दिनेश तनेजा, महेंद्र भारद्वाज, प्रदीप कुमार, शशि भूषण, धीरज, श्यामलाल प्रधान, सत्यनारायण सैनी, हेमंत शर्मा और भूपेंद्र मुदगिल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।