भाजपा ने विमल नेगी मामले में सीबीआई जांच की मांग तेज की

शिमला, 3 अप्रैल: भाजपा ज़िला शिमला ने राज्य ऊर्जा निगम के महाप्रबंधक विमल नेगी की रहस्यमय मृत्यु की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर शेर-ए-पंजाब से सीटीओ तक कैंडल मार्च निकाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष केशव चौहान ने की, जिसमें पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज, भाजपा प्रत्याशी रवि मेहता, सांसद संजय सूद, सहित अन्य वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
भाजपा ने लगाए सरकार पर जांच में लापरवाही के आरोप
इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि विमल नेगी की मौत के मामले में राज्य ऊर्जा निगम के निदेशक देसराज और पूर्व प्रबंध निदेशक हरिकेश मीणा के बयान दर्ज करने में बाधा आ रही है। देसराज के फरार होने की आशंका है, जबकि हरिकेश मीणा अवकाश पर चले जाते हैं।
उन्होंने कहा कि विमल की पत्नी और परिजनों के बयान पहले ही दर्ज किए जा चुके हैं, लेकिन जांच अब तक किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुँची है। नेगी द्वारा बीते छह महीनों में हस्ताक्षर की गई महत्वपूर्ण फाइलों की भी समीक्षा की जा रही है। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार इस मामले की जांच में गंभीर नहीं है, इसलिए मामले को सीबीआई को सौंपा जाए।
पुलिस जांच में अब तक कोई ठोस सफलता नहीं
भाजपा प्रत्याशी रवि मेहता ने कहा कि पुलिस को अभी तक कोई बड़ी सफलता नहीं मिली है। एफआईआर में केवल निगम निदेशक देसराज को ही नामजद किया गया है, जबकि विमल नेगी की पत्नी ने दो अन्य अधिकारियों पर भी आरोप लगाए थे।
उन्होंने कहा कि देशराज की अग्रिम जमानत याचिका उच्च न्यायालय द्वारा खारिज किए जाने के बावजूद पुलिस उन्हें पकड़ने में विफल रही है। संभावना जताई जा रही है कि वह सुप्रीम कोर्ट में भी अग्रिम जमानत की कोशिश कर सकते हैं, जिससे जांच में और देरी हो सकती है।
“सरकार गंभीर नहीं, सीबीआई जांच जरूरी” – भाजपा
सांसद संजय सूद ने कहा कि प्रदेश उच्च न्यायालय ने देशराज की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी, लेकिन इसके बावजूद पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पाई है। उन्होंने सवाल उठाया कि सरकार की निष्क्रियता से संदेह पैदा हो रहा है और यह ज़रूरी हो गया है कि मामले की सीबीआई जांच करवाई जाए।
भाजपा नेताओं ने प्रदेश सरकार से मांग की कि अगर वह जांच को सही दिशा में नहीं ले जा सकती, तो तुरंत सीबीआई को मामला सौंप दिया जाए ताकि दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जा सके।
4o