राज्य स्तरीय माँ शूलिनी मेला 20 से 22 जून तक होगा आयोजित: उपायुक्त मनमोहन शर्मा

सोलन, 8 अप्रैल – ज़िला सोलन का प्रतिष्ठित राज्य स्तरीय माँ शूलिनी मेला इस वर्ष 20, 21 और 22 जून को पारंपरिक भव्यता के साथ आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने मेला आयोजन को लेकर अधिकारियों के साथ हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस बार भी सभी विभागों के समन्वय से मेले का आयोजन सफल और आकर्षक बनाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेला न केवल परंपरागत रूप से बेहतर हो, बल्कि आयोजन की दृष्टि से भी पूर्ण रूप से सफल रहे।
भण्डारे के लिए अनुमति अनिवार्य
उपायुक्त ने बताया कि मेला अवधि के दौरान शहर में विभिन्न स्थानों पर लगाए जाने वाले भण्डारों के लिए पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य होगा। इस कार्य के लिए उपमण्डलाधिकारी सोलन को अधिकृत किया गया है।
खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे आकर्षण का केंद्र
तीन दिवसीय मेले में खेल प्रतियोगिताएं, चित्रकला प्रतियोगिता, फ्लावर शो, स्वस्थ बेबी शो, श्वान प्रदर्शनी और सांस्कृतिक संध्याएं आयोजित की जाएंगी। इस वर्ष लड़कियों के लिए अलग से खेल प्रतियोगिताएं भी करवाई जाएंगी। उपायुक्त ने यह भी कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिमाचली कलाकारों को प्राथमिकता और सम्मान दिया जाएगा।
सुरक्षा और यातायात प्रबंधन पर विशेष ध्यान
मेला अवधि में कानून-व्यवस्था और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए ज़िला पुलिस विशेष योजना के तहत कार्य करेगी। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के साथ विस्तृत चर्चा की गई। सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रमुख स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
आपातकालीन प्रबंधन और स्वच्छता पर रहेगा फोकस
उपायुक्त ने कहा कि मेले के दौरान आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए सभी विभागों को तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। रोगी वाहनों के लिए संपर्क मार्ग खुले रखे जाएंगे और आमजन से सहयोग की अपील भी की गई है। साथ ही स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने पर जोर दिया गया है।
बैठक में अधिकारियों की उपस्थिति
बैठक में पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त राहुल जैन, सहायक आयुक्त नरेंद्र चौहान, एसडीएम सोलन डॉ. पूनम बंसल, एसडीएम कंडाघाट सिद्धार्थ आचार्य, एसडीएम नालागढ़ राजकुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित रंजन तलवार, नगर निगम सोलन की संयुक्त आयुक्त विमला सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन सहायक आयुक्त नरेंद्र चौहान ने किया।
मेले से संबंधित अन्य पहलुओं जैसे स्मारिका प्रकाशन और जन सहभागिता को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों से मेला आयोजन को लेकर सुझाव आमंत्रित किए हैं ताकि इसे और अधिक आकर्षक और सुरक्षित बनाया जा सके।