#Haryana

देश की एकता दिखाने का समय, “मोदी जी, हम आपके साथ हैं : मंत्री अनिल विज

चंडीगढ़/अंबाला, 29 अप्रैल – हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने हालिया पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस द्वारा उठाए गए सवालों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह समय राजनीतिक बयानबाज़ी का नहीं, बल्कि देश की एकता दिखाने का है। विज ने कहा, “हर भारतवासी को खड़े होकर कहना चाहिए — नरेंद्र मोदी हम आपके साथ हैं, आप लड़ाई करो, हम आपके साथ हैं।”

मंत्री विज ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बार-बार कहा है कि “यह जो खून तुमने बहाया है, इसका हम इंसाफ करेंगे,” और मोदी जी जो कहते हैं, वो करके दिखाते हैं। उन्होंने कहा कि भारत की कार्रवाई से घबराकर पाकिस्तान ने आतंकियों को उनके लॉन्च पैड से हटाकर कैंपों में भेज दिया है, लेकिन वे कहीं भी भागें, भारत उन्हें नहीं छोड़ेगा।

कश्मीर की तरक्की से बौखलाया पाकिस्तान

मंत्री विज ने कहा कि कश्मीर में इस वर्ष अब तक करीब पौने दो करोड़ सैलानी पहुंचे हैं जिससे वहां की अर्थव्यवस्था में मजबूती आई है। उन्होंने कहा, “कश्मीर की खुशहाली देखकर पाकिस्तान के सीने पर सांप लोट रहे हैं। वे धर्म पूछ-पूछकर हिंदुओं को मार रहे हैं। अगर हिंदुओं ने तय कर लिया कि वे वैष्णो देवी, अमरनाथ नहीं जाएंगे, तो कश्मीर की अर्थव्यवस्था का क्या होगा?”

“हम युद्ध के लिए भी तैयार हैं”

अनिल विज ने 1965, 1971 और 1999 के युद्धों की याद दिलाते हुए कहा कि देश पहले भी एकजुट था और आज भी तैयार है। उन्होंने कहा, “हमने वह समय देखा जब अंबाला में बम गिरते थे, लोग छतों पर खड़े होकर हौसला दिखाते थे। आज भी देश का हर नागरिक और सैनिक हर चुनौती के लिए तैयार है।”

पाकिस्तान की भूमिका पर कड़ा हमला

पहल्गाम हमले के मास्टरमाइंड के रूप में पाकिस्तान के पूर्व एसएसजी कमांडर हाशिम मूसा का नाम सामने आने पर मंत्री विज ने कहा कि पाकिस्तान हमेशा इनकार करता है, लेकिन सच सबके सामने है। उन्होंने कहा, “आज तक किसी चोर ने नहीं माना कि वह चोर है, लेकिन निष्पक्ष ताकतें फैसला कर चुकी हैं — भारत आतंकवाद बर्दाश्त नहीं करेगा।”

मंत्री विज के अनुसार, यह समय राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर देशहित में खड़े होने का है, क्योंकि आतंकवाद के खिलाफ जंग में एकजुटता ही सबसे बड़ा हथियार है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *