#Chandigarh #Haryana

अनिल विज ने दिलाई सैकड़ों लोगों को देशभक्ति की शपथ, कहा – “प्रधानमंत्री मोदी जो भी कार्रवाई करेंगे, हम उनके साथ हैं”

चंडीगढ़/अंबाला, 29 अप्रैल – हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने अंबाला छावनी के सुभाष पार्क स्थित ओपन एयर थिएटर में आयोजित एक जनसभा में सैकड़ों लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि “यह युद्ध का समय है, देश को एकजुट रहकर आतंकवाद के खिलाफ खड़ा होना चाहिए। प्रधानमंत्री जो भी कार्रवाई करेंगे, देश उनके साथ खड़ा रहेगा।”

मंत्री विज ने कहा कि पहलगाम में सैलानियों पर हुए आतंकी हमले से पूरे देश में आक्रोश है। उन्होंने दोहराया कि हिंदुस्तान का बच्चा-बच्चा तन, मन और धन से प्रधानमंत्री के साथ है। उन्होंने मंच से कहा, “आज अंबाला छावनी से यह शुरुआत हो चुकी है और मुझे विश्वास है कि यह पैगाम देश के कोने-कोने तक पहुंचेगा।”

जनता को दिलाई शपथ

अनिल विज ने उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई:
“मैं ईश्वर को साक्षी मानकर शपथ लेता हूं कि मैं इस संघर्ष में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हूं। मैं प्रण लेता हूं कि मैं तन, मन, धन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साथ दूंगा।”

सिंधु जल समझौते पर उठाए सवाल

मंत्री विज ने सिंधु जल समझौते को लेकर भी सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि “1960 में जो समझौता हुआ वह पाकिस्तान-परस्त सोच का परिणाम था। प्रधानमंत्री मोदी ने इसे रोकने की दिशा में कदम उठाकर देशहित में साहसिक निर्णय लिया है।”

“पाकिस्तान का नामो-निशान नहीं रहेगा अगर…”

पाकिस्तान की परमाणु युद्ध की धमकियों पर कटाक्ष करते हुए विज ने कहा, “पाकिस्तान के छोटे मंत्री मंदबुद्धि की तरह परमाणु युद्ध की बातें करते हैं। अगर ऐसा हुआ तो धरती से पाकिस्तान का नामोनिशान मिट जाएगा।” उन्होंने कहा कि भारत पहले भी 1965, 1971 और 1999 में पाकिस्तान को पराजित कर चुका है।

देशभक्ति गीतों में डूबे मंत्री विज

कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों ने माहौल को जोश से भर दिया। अनिल विज दर्शकों के बीच सीढ़ियों पर बैठकर गीतों को सुनते रहे और तालियों से कलाकारों का उत्साह बढ़ाया।

कार्यक्रम में प्रमुख लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष स्वर्ण कौर, उपाध्यक्ष ललिता प्रसाद, जसबीर सिंह जस्सी, किरणपाल चौहान, विजेंद्र चौहान, राजीव डिंपल, प्रवेश शर्मा, रवि बुद्धिराजा, अजय बवेजा, बीएस बिंद्रा, श्याम सुंदर अरोड़ा, संजीव सोनी, आशीष अग्रवाल, दीपक भसीन, मदन लाल शर्मा सहित कई पार्षद, भाजपा कार्यकर्ता और आमजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *