पाकिस्तान से हिमाचल में चिट्टा तस्करी की साजिश नाकाम, गगरेट में 121 ग्राम चिट्टा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

गगरेट: पाकिस्तान से हिमाचल में चिट्टा सप्लाई की बड़ी साजिश को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने नाकाम करते हुए तरनतारन (पंजाब) के तीन तस्करों को गगरेट क्षेत्र में रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 121.80 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया गया है, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत लगभग छह लाख रुपये बताई जा रही है।
ANTF नार्दन रेंज को गुप्त सूचना मिली थी कि पाकिस्तान से आने वाली नशे की खेप पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में सक्रिय तस्करों के जरिए हिमाचल तक पहुंचाई जा रही है। इसी सूचना के आधार पर नार्दन रेंज कांगड़ा के एएसपी राजिंद्र जसवाल के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें एएसआई सुरेश कुमार, एएसआई विकास अरोड़ा, हैड कांस्टेबल दीपक, हेमराज, कांस्टेबल सुमित कुमार और अमित कश्यप शामिल थे। टीम को हिमाचल-पंजाब सीमा पर निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए।
शुक्रवार को जब टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी, तब उन्हें सूचना मिली कि अंबोटा-शिवबाड़ी मार्ग पर राजकीय बहुतकनीकी संस्थान अंबोटा के पास एक संदिग्ध कार (HP 39 F 9168) खड़ी है। सूचना मिलते ही टीम ने मौके पर दबिश दी। टीम की कार्रवाई से घबराए तस्करों को मौके पर ही दबोच लिया गया।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर गगरेट थाना में मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि हिमाचल की नंबर प्लेट वाली कार का इस्तेमाल नशे की तस्करी के लिए किया गया था। मामले की जांच जारी है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।