#Himachal Pradesh #Shimla

डॉ. राजीव बिंदल का कांग्रेस सरकार पर हमला — आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई और पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान की उठाई मांग

शिमला, 5 मई।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के विरोध में आज भारतीय जनता पार्टी ने हिमाचल प्रदेश के सभी 17 संगठनात्मक जिलों में जोरदार आक्रोश प्रदर्शन किया। शिमला जिले में यह प्रदर्शन सी.टी.ओ. चौक पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल के नेतृत्व में आयोजित किया गया, जिसमें पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में भाग लिया।

डॉ. बिंदल ने प्रदर्शन के दौरान कहा, “यह हमला केवल पर्यटकों पर नहीं, बल्कि भारत की आत्मा पर हमला है। अब केवल निंदा नहीं, बल्कि निर्णायक और प्रतिशोधात्मक कार्रवाई समय की मांग है।”

उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कठोर कूटनीतिक कदम उठाए हैं और पूरे देश को एकजुट करने के लिए सर्वदलीय बैठक भी बुलाई है। वहीं, उन्होंने हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि वह प्रदेश में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान और निर्वासन को लेकर पूरी तरह चुप्पी साधे हुए है।

डॉ. बिंदल ने स्पष्ट रूप से कहा कि “यदि कांग्रेस सरकार ने समय रहते कार्रवाई नहीं की, तो भारतीय जनता पार्टी सड़क से लेकर विधानसभा तक संघर्ष छेड़ेगी।” उन्होंने यह भी चेताया कि देश पहले ही बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों के दुष्परिणाम भुगत चुका है और अब हिमाचल में भी ऐसी ही लापरवाही घातक हो सकती है।

उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों में अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर उन्हें वापस भेजा जा रहा है, जबकि हिमाचल में इस पर कोई पहल नहीं हुई है। “अपने वोट बैंक के स्वार्थ के लिए प्रदेश की सुरक्षा से खिलवाड़ करना कांग्रेस की आदत बन चुकी है,” उन्होंने कहा।

प्रदर्शन के अंत में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधीश को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि प्रदेश में रह रहे सभी पाकिस्तानी नागरिकों की तत्काल पहचान कर उन्हें देश से बाहर निकाला जाए।

इस दौरान भाजपा ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 27 निर्दोष हिंदू पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और केंद्र सरकार द्वारा आतंकवाद के विरुद्ध उठाए गए कड़े कदमों का समर्थन किया।

कार्यक्रम में भाजपा संगठन मंत्री सिद्धार्थन, पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज, शिमला लोकसभा प्रत्याशी संजय सूद, प्रदेश कोषाध्यक्ष कमलजीत सूद, प्रदेश सचिव संजय ठाकुर, मीडिया सह-प्रभारी सुदीप महाजन, रमा ठाकुर, प्रमोद ठाकुर, किरण बावा, जिलाध्यक्ष केशव चौहान समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *