#Himachal Pradesh #Shimla

मुख्यमंत्री का ऐलान: करूणामूलक आधार पर लम्बित भर्तियां एक वर्ष में होंगी पूरी

शिमला : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने घोषणा की है कि करूणामूलक आधार पर लम्बित रोजगार मामलों की प्रक्रिया को आगामी एक वर्ष के भीतर पूर्ण कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इस विषय पर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पात्रता के लिए आय सीमा को वर्तमान ₹2.50 लाख से बढ़ाकर ₹3 लाख किया जाएगा। लम्बित मामलों का निपटारा तीन चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में उन विधवाओं और 45 वर्ष से कम आयु के अनाथ आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिनके माता-पिता नहीं हैं। इस श्रेणी में वर्तमान में 141 विधवाएं और 159 अनाथ बच्चे शामिल हैं। दूसरे चरण में कम आय वर्ग के पात्र आवेदकों को रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा, जबकि तीसरे चरण में अन्य सभी पात्र उम्मीदवारों को नौकरी दी जाएगी। बैठक में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी, आयुष मंत्री यादविंद्र गोमा, प्रधान सचिव देवेश कुमार, सचिव एम. सुधा देवी, राकेश कंवर और सचिव विधि शरद कुमार लगवाल भी उपस्थित रहे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *