#Himachal Pradesh #Shimla

ऑप्रेशन सिंदूर की सफलता पर सेना को बधाई, मुख्यमंत्री सुक्खू ने की उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता

शिमला। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज यहां ‘ऑप्रेशन सिंदूर’ के सफल संचालन के उपरांत एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की और भारतीय सशस्त्र बलों को इस सफलता के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि पूरे देश को अपनी सेना पर गर्व है, जिन्होंने अत्यंत जटिल हालात में भी उत्कृष्ट कार्य किया।

बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था, परिवहन, खाद्यान्न आपूर्ति, संचार, विद्युत, आपदा प्रबंधन और स्वास्थ्य सेवाओं सहित विभिन्न महत्त्वपूर्ण व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से इन क्षेत्रों में किए गए प्रबंधों की विस्तार से जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए।

मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सुरक्षा और मूलभूत सेवाओं की निरंतर निगरानी सुनिश्चित करें ताकि किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।

इस अवसर पर मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार चंद शर्मा, पुलिस महानिदेशक डॉ. अतुल वर्मा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *