#Himachal Pradesh #Shimla

लाहौल-स्पीति के उदयपुर में बना ‘डबल लाइन भीम सेतु पुल’ राष्ट्र को समर्पित, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया लोकार्पण

शिमला/नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिला के उदयपुर में सीमा सड़क संगठन (BRO) द्वारा निर्मित सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण डबल लाइन भीम सेतु पुल को आज औपचारिक रूप से राष्ट्र को समर्पित कर दिया गया। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बीआरओ के 66वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में इस पुल का लोकार्पण किया।

यह कार्यक्रम नई दिल्ली स्थित बीआरओ मुख्यालय में आयोजित किया गया, जहां रक्षा मंत्री मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस दौरान हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल वर्चुअल माध्यम से बिलासपुर से जुड़े। समारोह में देशभर में निर्मित 50 अधोसंरचना परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया, जिनमें सड़कों और पुलों का निर्माण शामिल है।

4.70 करोड़ की लागत से तैयार हुआ पुल

लाहौल-स्पीति के उदयपुर में निर्मित इस डबल लाइन पुल का निर्माण कार्य 20 फरवरी 2023 को शुरू हुआ और इसे 17 जनवरी 2025 को पूरा कर लिया गया। 4 करोड़ 70 लाख रुपये की लागत से तैयार यह पुल 21 मीटर लंबा और 10 मीटर चौड़ा है, जिसकी भार वहन क्षमता 70 ‘R’ है।

इससे पहले यहां केवल 9 मीटर लंबा और 5 मीटर चौड़ा आरसीसी पुल था, जिसकी क्षमता मात्र 18 ‘R’ थी। सीमित भार क्षमता के कारण भारी वाहनों की आवाजाही बाधित रहती थी और स्थानीय लोगों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता था। नया पुल अब न केवल सेना की रणनीतिक जरूरतों को पूरा करेगा, बल्कि आम नागरिकों के लिए भी राहत लेकर आएगा।

राज्यपाल ने जताया आभार

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने इस महत्त्वपूर्ण परियोजना के लिए केंद्र सरकार और बीआरओ का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि यह पुल सामरिक दृष्टिकोण से अत्यंत उपयोगी है और इसके निर्माण से क्षेत्र के लोगों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने प्रोजेक्ट दीपक / 38 सीमा सड़क कार्य बल और 94 सड़क निर्माण इकाई के सभी अधिकारियों एवं श्रमिकों को सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *