अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर निकली एचआरटीसी बस, आधी हवा में अटकी – बड़ा हादसा टला

मंडी। मंडी-पठानकोट नेशनल हाईवे पर बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा उस समय टल गया जब एचआरटीसी की एक बस अनियंत्रित होकर सड़क से फिसल गई और आधी बस हवा में अटक गई। यह घटना सुबह करीब 6 बजे देव पब्लिक स्कूल, उरला के पास हुई। हादसे के समय बस में लगभग 25 यात्री सवार थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एचआरटीसी बैजनाथ डिपो की बस (HP-53A-8370) बैजनाथ से शिमला की ओर जा रही थी। अचानक बस से मुख्य पट्टे के टूटने की जोरदार आवाज आई, जिससे बस असंतुलित हो गई। हालांकि, चालक संदीप कुमार ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को सड़क के नीचे पेड़ों की ओर मोड़कर रोक दिया, जिससे बस खाई में गिरने से बच गई।
गौरतलब है कि जिस स्थान पर बस लुढ़की, उसके ठीक नीचे लगभग 100 मीटर गहरी खाई और खेत थे। यदि चालक ने तुरंत निर्णय न लिया होता, तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। घटना के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई, लेकिन सभी सुरक्षित हैं।
स्थानीय प्रशासन को घटना की जानकारी दे दी गई है। एचआरटीसी की ओर से भी मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।