#Haryana #Jammu & Kashmir

एलओसी पर पाकिस्तानी गोलाबारी में हरियाणा का जवान शहीद, सीमावर्ती गांवों को कराया गया खाली

पुंछ : 7 मई – नियंत्रण रेखा (LoC) पर एक बार फिर पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में पाकिस्तानी सेना की ओर से की गई अकारण गोलीबारी में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया। शहीद जवान की पहचान हरियाणा के पलवल जिले के रहने वाले दिनेश कुमार के रूप में हुई है। वह कृष्णा घाटी सेक्टर में तैनात थे और पाकिस्तानी गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें तत्काल सैन्य अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उन्होंने वीरगति प्राप्त की। शहीद का पार्थिव शरीर वीरवार को उनके पैतृक गांव पलवल भेजा जाएगा, जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

सीमावर्ती गांवों में खाली कराने की कार्रवाई :

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में प्रशासन ने एहतियातन कदम उठाते हुए डिच क्षेत्र के समीपवर्ती सभी गांवों को खाली करवा लिया है। बुधवार शाम करीब चार बजे प्रशासन ने लाउडस्पीकर से घोषणा कर ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का निर्देश दिया। सुरक्षा एजेंसियां और जिला प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *