बस किराया वृद्धि पर भड़के बिक्रम ठाकुर, बताया जनविरोधी निर्णय

शिमला, 9 मई – हिमाचल प्रदेश में बस किराए में की गई बढ़ोतरी को लेकर प्रदेश की सियासत गरमा गई है। पूर्व परिवहन एवं उद्योग मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता बिक्रम ठाकुर ने इस फैसले को आम जनता के साथ खुला अन्याय करार दिया है। उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार की जनविरोधी नीतियों से जनता त्रस्त है।”
बिक्रम ठाकुर ने कहा कि एचआरटीसी, जो वर्षों से आम लोगों की सेवा करती आई है, अब सरकार के लिए “जनसेवा का माध्यम नहीं बल्कि आर्थिक बोझ का जरिया” बना दी गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार जनता की जेब पर बार-बार डाका डाल रही है।
उन्होंने कहा, “पहले न्यूनतम किराया बढ़ाकर गरीब और मध्यम वर्ग को चोट पहुंचाई गई और अब लंबी दूरी की यात्राओं पर भी 15% तक किराया बढ़ाकर सरकार ने आमजन की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। यह फैसला सीधे तौर पर छात्रों, मजदूरों, ग्रामीण यात्रियों के खिलाफ है जो रोजमर्रा के कार्यों के लिए बसों पर निर्भर हैं।”
पूर्व मंत्री ने दावा किया कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में एचआरटीसी को संकट से निकालकर सेवा-उन्मुख बनाया गया था, लेकिन कांग्रेस शासन में वह फिर घाटे और असंतोष की ओर लौट रही है।
ठाकुर ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि वह तुरंत इस जनविरोधी निर्णय को वापस ले और लोगों को राहत दे। उन्होंने कहा कि भाजपा आम जनता के हितों के लिए सड़क से सदन तक आवाज बुलंद करती रहेगी।