#Himachal Pradesh #Shimla

प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शिता का कायल है पूरा देश : जयराम ठाकुर

शिमला। पूर्व मुख्यमंत्री और हिमाचल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रणनीतिक सोच और नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि पूरा देश उनकी दूरदर्शिता का कायल है। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने जिस दृढ़ता, संयम और साहस के साथ पाकिस्तान को करारा जवाब देने की रणनीति अपनाई, उसने पूरी दुनिया को चौंका दिया है।

जयराम ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी ने सेना के तीनों अंगों को कार्रवाई के लिए खुली छूट दी और उसके बाद भारतीय सेना ने जिस सटीकता से जवाबी कार्रवाई की, उसने पाकिस्तान को सोचने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने कहा कि घटना के अगले ही दिन पीएम मोदी ने बिहार से यह स्पष्ट संदेश दिया था कि पाकिस्तान को इसकी बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी और उसे कल्पना से भी परे सजा मिलेगी।

उन्होंने कहा कि इसके बाद चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारत ने सीमापार आतंकवादियों के ठिकानों पर सिर्फ 25 मिनट की एयर सर्जिकल स्ट्राइक में 100 से अधिक आतंकियों को ढेर कर दिया। यही नहीं, अभियान को निरंतर जारी रखने के आदेश देकर प्रधानमंत्री ने आतंकवाद को जड़ से खत्म करने की अपनी प्रतिबद्धता भी दोहराई।

जयराम ठाकुर ने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार इतने कम समय में इतनी सख्त कार्रवाई हुई है और इसका श्रेय प्रधानमंत्री मोदी की स्पष्ट नीति और संकल्प को जाता है। उन्होंने कहा कि मुश्किल हालात में भी प्रधानमंत्री खुद बॉर्डर पर जाकर सेना का हौसला बढ़ाने पहुंचे, जिससे यह संदेश गया कि केंद्र सरकार किसी दबाव में नहीं झुकेगी और देश की सुरक्षा के लिए हर स्तर पर तैयार है।

उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने पहलगाम हमले का बहादुरी से जवाब दिया है और आगे भी पूरी तत्परता से देश की रक्षा के लिए तैयार खड़ी है। ठाकुर ने कहा कि सशक्त नेतृत्व पर जनता का भरोसा ही है, जिसने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को इतनी बड़ी सफलता दिलाई। इस कार्रवाई में पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है और उसके कई सैन्य ठिकाने तबाह हो गए हैं। भारतीय सेना के साहस को देखकर अब पाकिस्तान की सेना भी पीछे हट गई है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *