#Himachal Pradesh #Solan

30 वर्षों बाद कंडोल स्थित तालाब की गुरमेल चौधरी ने करवाई मरम्मत

दून विधानसभा क्षेत्र की कंडोल पंचायत क्षेत्र में करीब 30 वर्ष पहले बनाए गए तालाब की खस्ताहालत को बदला गया है। पंचायत क्षेत्र के इस तालाब को लेकर लंबे समय से क्षेत्र के लोग चर्चा कर रहे थे और इस तालाब के जीर्णोद्धार को लेकर योजना बना रहे थे। ऐसे में पंचायत प्रतिनिधियों ने इस बारे में क्षेत्र के समाजसेवी गुरमेल चौधरी से भी इस बारे में चर्चा की और बताया कि किस तरह यह तालाब पशुओं, जंगली जानवरों व पक्षियों के लिए जीवनदायी साबित होता है। उन्होंने बताया कि 30 साल पहले यह तालाब कंडी प्राेजेक्ट के तहत बनाया गया था और अब पिछले कई वर्षों से मिट्टी व गंदगी भरने के कारण खराब हो गया था। लोगों की मांग पर समाजसेवी गुरमेल चौधरी ने मौके पर पहुंचकर इस सारी स्थिति का जायजा लिया और जेसीबी व टिप्परों की मदद से इस तालाब का जीर्णोद्धार करवाया। अब इस तालाब में बरसाती पानी भरेगा जो क्षेत्र की जमीन को सिंचाई युक्त बनाने के साथ साथ जंगली जानवरों के लिए भी वरदान साबित होगा।

गुरमेल चाैधरी क्षेत्र के लोगों से मिलने पहुंचे तो कंडोल पंचायत क्षेत्र के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया और क्षेत्र की अन्य समस्याओं के बारे में भी अवगत करवाया। गुरमेल चौधरी ने कहा कि भीषण गर्मी के प्रकोप से जंगली जानवर भी प्रभावित होते हैं और कम बारिश के चलते आसपास के नदी नाले भी सूख गए हैं और भविष्य में इस तरह की स्थिति पैदा न हो, हमें ऐसे बदलाव करने चाहिए। इस मौके पर कंडोल पंचायत क्षेत्र के लोग व आसपास के ग्रामीणों ने उनका इस सहयोग के लिए आभार व्यक्ति किया और उनका जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर उनके साथ मान सिंह मेहता दून मंडल अध्यक्ष, कंडोल पंचायत के प्रधान अनिल कुमार शर्मा, पम्मी राम उप प्रधान ग्राम पंचायत गुल्लरवाला, जाेगा राम प्रधान सोसइटी दून टेंपो यूनियन बददी, प्रवीण चंदेल, राजवीर सिंह, वार्ड पंच मनजीत कौर, प्रेमचंद, प्यारे लाल, अनिता देवी, कर्मजीत, मनजीत सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *