हिमाचल पुलिस की नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई, 2.65 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त

शिमला, 22 मई : हिमाचल प्रदेश पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अपने सख्त अभियान में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी में संलिप्त तीन आरोपियों की कुल 2.65 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति को जब्त करने की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। जब्त की गई संपत्तियों में मकान, वाहन, आभूषण और नकदी शामिल हैं। यह कार्रवाई एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत की गई है।
धर्मशाला मामला
पहला मामला 6 अप्रैल का है, जब धर्मशाला पुलिस ने दो आरोपियों – संजय कुमार और सुमन कुमारी – को चरस की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया। इनके पास से 1.246 किलोग्राम चरस बरामद की गई। संजय कुमार के खिलाफ पहले से एनडीपीएस और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत तीन मामले दर्ज हैं।
जांच के दौरान पता चला कि संजय कुमार के नाम पर तीन मकान हैं, जिनकी कुल अनुमानित कीमत 1.55 करोड़ रुपये है। इसके अलावा, उसके पास चार वाहन – एक स्कॉर्पियो, मारुति स्विफ्ट, रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल और एक्टिवा स्कूटी – भी हैं, जिनकी कीमत करीब 4.49 लाख रुपये आंकी गई है। कुल मिलाकर संजय की संपत्ति का मूल्य 1.59 करोड़ रुपये है, जिसे जब्त किया जा रहा है।
कांगड़ा मामला
दूसरा मामला कांगड़ा थाना क्षेत्र से जुड़ा है। यहां 6 नवंबर 2024 को पुलिस ने पवन कुमार और उसकी पत्नी नीना को चरस, सोने-चांदी के आभूषण और नकदी के साथ गिरफ्तार किया था। पवन के पास से 26.10 ग्राम चरस, 241 ग्राम सोना, 1207 ग्राम चांदी और 44,580 रुपये नकद बरामद हुए। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत पहले से पांच मामले दर्ज हैं।
पुलिस जांच में सामने आया कि पवन कुमार के पास गाँव अर्ला, सकेट और तरसूह में तीन मकान हैं, जिनकी कुल अनुमानित कीमत 81.45 लाख रुपये है। वहीं, बरामद की गई चल संपत्ति (सोना, चांदी और नकदी) की कीमत 24.67 लाख रुपये आंकी गई है। उसकी कुल संपत्ति 1.06 करोड़ रुपये है, जिसे जब्त करने की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है।
पहले भी हुई थी बड़ी कार्रवाई
पुलिस मुख्यालय के अनुसार, कांगड़ा पुलिस पूर्व में भी एक अन्य नशा तस्कर की 51 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति जब्त कर चुकी है। यह कार्रवाई भी एनडीपीएस कानून के तहत की गई थी। हिमाचल पुलिस का कहना है कि राज्य में नशे के खिलाफ “जीरो टॉलरेंस” नीति के तहत यह अभियान जारी रहेगा और नशे के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों की अवैध संपत्तियों पर शिकंजा कसा जाता रहेगा।