#Bilaspur #Himachal Pradesh #Solan

20 जुलाई को श्री नयना देवी में होगा पत्रकार यूनियन का वार्षिक सम्मेलन

बददी, 10 जुलाई। नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) हिमाचल प्रदेश का वार्षिक सम्मेलन 20 जुलाई को बिलासपुर जिला के श्री नयना देवी में आयोजित किया जाएगा । इस वार्षिक सम्मेलन मे संगठन से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा होगी और आगामी एक वर्ष के लिए कार्य योजना तैयार की जाएगी । प्रदेश महासचिव डा किशोर ठाकुर व उपाध्यक्ष एवं सम्मेलन के प्रभारी विक्रम सिंह ठाकुर स्वारघाट ने बताया कि इस बार वार्षिक अधिवेशन में भाग लेने वाले सदस्यों को पहले ही अपना पंजीकरण करवाना होगा पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 जुलाई रखी गई है ।

राज्य प्रधान डा रणेश राणा, संगठन महामंत्री गोपाल दत्त शर्मा व राज्य कोषाध्यक्ष ओमपाल सिंह ठाकुर ने बताया कि इस वार्षिक अधिवेशन मे हिमाचल गौरव अवार्ड भी प्रदान किये जाएंगे जिसमें वरिष्ठ पत्रकार, युवा पत्रकार, महिला पत्रकार, प्रिंट मीडिया हिंदी , प्रिंट मीडिया अंग्रेजी , प्रेस फोटोग्राफर, इलेक्ट्रॉनिक मिडिया डी टी एच चैनल , वेब पोर्टल जिनका अपना कार्यालय हो सभी श्रेणियों को तीन तीन अवार्ड से विभूषित कर सम्मानित किया जाएगा। हिमाचल गौरव अवार्ड के लिए आवेदन पत्र पूर्ण विवरण सहित 11 जुलाई तक संगठन की मेल आईडी पर मिल जाने चाहिए और उसके बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *