उद्योग, व्यापारिक व सामाजिक जगत को रोजाना हो रहा भारी नुक्सान-अशोक राणा

11 साल में बददी-नालागढ़ फोरलेन न बनने से गुस्साए लोग सडक़ों पर उतरे, नारेबाजी
नेशनल हाईवे बददी-नालागढ़ की बदहाली को लेकर सडकों पर उतरे सामाजिक संगठन
श्रीराम सेना के नेतृत्व में निकाली रोष रैली व फूंका एनएचएआई और गडकरी का पुतला
बददी 13 जुलाई।
चिरलंबित पिंजौर-बददी-नालागढ़ फोरलेन की बदहाली को लेकर बददी के सामाजिक संगठनों का गुस्सा फूट गया और लोग सडकों पर उतर आए। गुस्साए लोगों ने केंद्र सरकार के अग्रणी विभाग नेशनल हाईवे आथोरिटी आफ इंडिया का पुतला फूंका और सडक पर जमकर नारेबाजी व हंगामा किया। नेशनल हाईवे आथोरिटी आफ इंडिया की लापरवाही व संबधित भवन निर्माण कंपनी के काम बीच में छोड़ देने के कारण यह काम एक दशक के बाद भी अधूरा है और लटका पड़ा है। बददी की प्रमुख सामाजिक संस्था श्रीराम सेना और औद्योगिक संगठन लघु उद्योग संघ हिमाचल प्रदेश के नेतृत्व में दो दर्जन से ज्यादा संस्थाओं के प्रतिनिधि सर्वप्रथम मोतिया प्लाजा बददी के परिसर में एकत्रित हुए। उसके बाद श्रीराम सेना के प्रांत संयोजक राजेश जिंदल व कार्यकारी सचिव डा. संदीप सचदेवा तथा सामाजिक कार्यकर्ता बलविंद्र ठाकुर के नेतृत्व में सैंकडों कार्यकर्ता हाथ व तख्तियां व बैनर तथा झंडे पोस्टर उठाकर बददी के नेशनल हाईवे के मुख्य चौक पर पहुंचे। संगठनों के सदस्यों ने एनएचएआई मुर्दाबाद व नितिन गडकरी मुर्दाबाद के नारों से आसमान गूंजा दिया वहीं केंद्र की मोदी सरकार को हिमाचल की तरफ ध्यान न देने पर जमकर कोसा। वक्ताओं ने कहा कि यह रास्ता विश्व की सबसे बडी पार्टी के अध्यक्ष के शहर को जाता है लेकिन विभाग को इसकी भी शर्म नहीं है। उसके बाद एकत्रित लोग बददी ट्रैफिक चौक फलाईओवर के नीचे सभी लोग एकत्रित हुए और सभी ने पिंजौर-बददी-नालागढ़ फोरलेन की बदहाली को लेकर केंद्र सरकार, प्रदेश सरकार व नेशनल हाईवे आथोरिटी आफ इंडिया पर जमकर भडास निकाली। राजेश जिंदल ने कहा कि हैरानी और हद है कि 11 साल में यह मार्ग जो कि हिमाचल प्रदेश का प्रवेश द्वार है क्यों नहीं बना। जरा सी बारिश पर यह रोड़ नदी का रुप धारण कर लेती है।
सांसद व विधायक जिम्मेदार-बलविंद्र
दून के सामाजिक कार्यकर्ता इंजीनियर बलविंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि इस नेशनल हाईवे की बदहाली के लिए हमारे ही चुने हुए प्रतिनिधि शिमला के लोकसभा भाजपा सांसद सुरेश कश्यप व दून के कांग्रेस विधायक रामकुमार चौधरी जिम्मेदार है। यह दोनो न तो इस मार्ग को लेकर कुछ बोलते हैं और नही जनता का साथ देते हैं और चुनावी पर्यटक बनकर सिर्फ चुनाव में वोट मांगने आ जाते हैं। इन दोनो नेताओं की अनदेखी के कारण दून नालागढ़ की जनता को पिसना पड़ रहा है।
दो माह में हालत नहीं सुधरी तो होगा चक्का जाम-जिंदल
रविवार को बददी-नालागढ़ हाईवे के दुर्दशा को लेकर आयोजित किए धरने के संयोजक व श्रीराम सेना के प्रभारी राजेश जिंदल ने कहा कि हमने कुछ दिन पहले इस धरने का आहवान किया था लेकिन हमें नहीं पता था कि आम जन व सामाजिक संस्थाओं का इतना बडा हजूम उमड पडेगा। राजेश जिंदल ने कहा कि हम एक साल से केंद्र व प्रदेश सरकारों को चेताते रहे कि पिंजौर-बददी-नालागढ़ फोरलेन को ठीक किया जाए और जल्द बनाया जाए लेकिन कोई नहीं सुनता इसलिए हमें सडकों पर उतरना पड़ा। उन्होने कहा कि आज हमने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व एनएचएआई का पुतलां फूंकना पडा। अगर दो माह में हाईवे का सुधार नहीं हुआ तो हम आगामी दिनों में चक्का जाम करेंगे।
उद्योग जगत को भारी नुक्सान-अशोक राणा
लघु उद्योग संघ के प्रदेशाध्यक्ष अशोक राणा ने कहा कि पिछले एक दशक से केंद्र सरकार इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही है और इस कारण से बीबीएन के उद्योग जगत को भारी नुक्सान झेलना पड़ रहा है। पूरे देश से मालवाहक वाहन यहां कच्चा माल लेकर आते हैं और तैयार माल लेकर जाते हैं। एक तो माल यहां पर देर से पहुंचता है और उपर से वाहनों का भी नुक्सान होता है।
गडकरी का रोज 100 किमी सडक बनाने का दावा जुमला-हरिओम
पूर्वांचल समिति के अध्यक्ष हरिओम ठाकुर ने कहा कि नितिन गडकरी का रोज 100 किलोमीटर बनाने बनाने का दावा हिमाचल प्रदेश में जुमला साबित हो रहा है। उत्तर प्रदेश में इससे बेहतर काम हो रहा है। पिंजौर नालागढ़ 37 किलोमीटर हाईवे 11 साल में नहीं बन सका।
बुलाने पर भी नहीं आए विधायक और पूर्व विधायक-
श्रीराम सेना ने एनएचएआई के विरुद्व रखे गए व्यापक प्रदर्शन में स्थानीय विधायक रामकुमार और पूर्व विधायक परमजीत सिंह को बाकायदा आमंत्रित किया था लेकिन वो जनहित के इस आंदोलन में नहीं आए। इसके अलावा राजेश जिंदल ने दोनो दलों के प्रमुख व शहरी नेताओं को भी बुलाया लेकिन रविवार की छुटटी होने के बाद भी कोई नेता व कार्यकर्ता इस धरने प्रदर्शन से दूर रहे जिसकी मंच से हर वक्ता ने कडी आलोचना की और कहा कि यह कभी भी जनता और बददी शहर के सगे नहीं हो सकते।
इन संस्थाओं ने लिया भाग-
रविवार को पिंजौर-बददी-नालागढ़ फोरलेन की बदहाली को लेकर हुए धरने प्रदर्शन में सामाजिक कार्यकर्ता बलविंद्र सिंह ठाकुर, पहाडी क्षेत्र से डा अंशु शर्मा, राजू शर्मा, लघु उद्योग संघ के प्रदेशाध्यक्ष अशोक राणा, अनिल मलिक, तरसेम शर्मा, फेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्रीज के प्रदेशाध्यक्ष चिरंजीव सिंह ठाकुर, पूर्वांचल समिति के अध्यक्ष हरिओम सिंह ठाकुर, सेवा भारती से हरीश शर्मा, भारतीय मजदूर संघ से मेलाराम चंदेल और शिवम चंदेल, श्रीराम सेना से डा. संदीप सचदेवा, अंकित परमार, कपिल शर्मा, सन्नी जिंदल, संडोली के पूर्व प्रधान भाग सिंह, हिमाचल कल्याण सभा के कालिदास शर्मा, सुषमा ठाकुर, आर्य समाज के अध्यक्ष कुलवीर आर्य, पंकज गुप्ता, नरेश भारद्वाज, व्यापार मंडल प्रधान मान सिंह हाना, राजपूत सभा के सचिव शेषपाल राणा, बजरंग दल के संयोजक लक्की सल्लेवाल, रोड सेफटी क्लब के चिंतन कुमार चौधरी, कपिल अग्रवाल, मोहन लाल कुंडलस, हिमालय एनजीओ से डिंपल परमार, प्रेस कलब प्रधान सचिन बैंसल, अमर शक्ति, भूषण, जस्सी धंजल, प्रिंटर एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय भारद्वाज, गुरबचन, योग भारती के संगठन मंत्री डा किशोर ठाकुर, नीरज जिंदल, बिनोद अग्रवाल के अलावा ट्रक यूनियन, टैंपो यूनियन के कई सदस्य मौजूद रहे।
कैपशन-पिंजौर-बददी-नालागढ़ फोरलेन की दुर्दशा को लेकर श्रीराम सेना के बैनर तले रोष रैली निकालते सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता। बददी-1
कैपशन-एनएचएआई और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का पुतला फूंकते बददी के लोग।