#Himachal Pradesh #Mandi

ब्यास ने उगले नौ शव, डीएनए से होगी पहचान, जंजैहली में 12 परिजनों के लिए सैंपल 27 की तलाश जारी

जंजैहली में 12 परिजनों के लिए सैंपल, मंडी जिला में आपदा में लापता 27 लोगों की तलाश जारी
मंडी त्रासदी में लापता हुए कुल 27 लोगों की जारी तलाश के बीच टशस से अब तक मिले नौ शवों की पहचान के लिए अब डीएनए सैंपलिंग का सहारा लिया जा रहा है। मंडी पुलिस ने जंजैहली में 12 लोगों के डीएनए सैंपल लिए हैं। जंजैहली क्षेत्र से ही 19 लोग लापता हुए हैं। लापता लोगों के लिए चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान थुनाग सहित अन्य प्रभावित क्षेत्रों में बेशक कोई शव बरामद न हुआ हो, लेकिन ब्यास ने मंडी से लेकर देहरा तक नौ शव उगले हैं। ऐसे में लापता लोगों की पहचान के लिए जंजैहली में डीएनए सैंपलिंग की गई है। ब्यास द्वारा उगले इन शवों में चार महिलाओं के अलावा तीन पुरुषों और दो बच्चों की पार्थिव देह शामिल है। इन शवों की पहचान करने के लिए ही लापता लोगों के परिजनों का डीएनए सैंपल लिया जा रहा है। पुलिस थाना नगरोटा सुरयां के अधीन एक बच्ची का शव 13 जुलाई को बरामद किया गया है। इसी तरह से छह जुलाई को सुजानपुर पुलिस थाना के अंतर्गत ब्यास नदी में भी एक बच्ची का शव बरामद हुआ है। ब्यास में बीती चार और पांच जुलाई को कुल छह शव मिले थे।
इनमें से एक महिला का शव पुलिस थाना धर्मपुर से मिला है, जबकि जोगेंद्रनगर और ज्वालाजी से भी दो शव महिलाओं के बरामद किए गए हैं। इसी तरह दो शव फतेहपुर से भी बरामद हुए हैं। इनमें से एक शव महिला और एक पुरुष का है। रक्कड़ और सदर ऊना थाना क्षेत्र से मिले दोनों शव पुरूषों के हैं। मंडी त्रासदी के दौरान जंजैहली, गोहर और करसोग से कुल 27 लोग लापता चल रहे हैं। इसमें से सबसे अधिक जंजैहली क्षेत्र से 19 लोग हैं। गोहर से दो और करसोग से एक व्यक्ति लापता है। पखरैर के कुल 11 लोग लापता चल रहे हैं, जबकि थुनाग से चार, झुढाई से एक, पांडव शिल्ला से दो और लंबाथाच से एक व्यक्ति लापता है। स्यांज के पंगल्यूरू से पांच और तल्वाड़ा से दो लोग अब भी लापता हैं। करसोग के कुट्टी से एक व्यक्ति लापता चल रहा है।
इंद्र ने खोई हैं तीन बेटियां और पत्नी
थुनाग त्रासदी में इंद्र सिंह ने बेटी एकता, वीमांशी और कुनाशी के साथ पत्नी कांता देवी को भी खो दिया है। त्रासदी की भेंट गोकुल चंद, भुवनेश्वरी, सुर्यांश और उवर्शी भी चढ़ी हैं। इसके अलावा स्वर्ण सिंह, सानिया और अरुण सिंह अभी तक लापता ही हैं। आपदा में लापता लोगों में बल्ह से संबंध रखने वाले प्रवक्ता सोहन लाल भी शामिल हैं। उनकी पहचान के लिए परिजनों को डीएनए सैंपल लिया गया है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *