#Himachal Pradesh #Solan

क्षेत्र में विद्युत सुविधाओं को बेहतर बनने के लिए व्यय होंगे 73 करोड़ रुपए – राम कुमार

दून के विधायक रामकुमार चौधरी ने कहा कि नगर निगम बद्दी के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में विद्युत सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए विश्व बैंक योजना के तहत लगभग 73 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि इस राशि से विद्युत व्यवस्था में सुधार के लिए विद्युत प्रणाली में व्यापक स्तरोनयन एवं विस्तार कार्य किया जाएगा। पुरानी व खराब तारों को बदला जाएगा तथा ट्रांसफॉर्मरों की क्षमता बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के अधिक विद्युत लोड वाले इलाकों में फीडरों को अलग-अलग किया जाएगा ताकि विद्युत आपूर्ति को बेहतर बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि बद्दी प्रदेश का प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र है और प्रदेश सरकार की यह प्राथमिकता है कि यहां उद्योगों को 24 घंटे गुणवत्तायुक्त सुचारू विद्युत आपूर्ति मिले और स्थानीय निवासीयों को वोल्टेज सहित अन्य विद्युत समस्याओं का सामना न करना पड़े।
विधायक ने कहा कि उपभोक्ताओं को सुचारू विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित बनाने के लिए आवश्यकतानुसार शीघ्र ही विद्युत लाईनों को बदलने का कार्य किया जाएगा। इसके अतिरिक्त ओवरलोड वाले छोटे ट्रांसफॉर्मरों की क्षमता को भी बढ़ाया जाएगा ताकि उपभोक्ताओं को सुचारू और बेहतर विद्युत आपूर्ति मिल सके।
उन्होंने कहा कि बद्दी नगर निगम क्षेत्र में 13 करोड़ रुपए की लागत से 35 किलोमीटर की उच्च आवृत्ति कन्डक्टर लाईन बिछाई जाएगी। उन्होंने कहा कि वांछित क्षेत्रों में 10 किलोमीटर की 11 के.वी. यू.जी. लाईन बिछाई जाएगी जिस पर लगभग 4.56 करोड़ रुपए व्यय होंगे। उन्होंने कहा कि 50 किलोमीटर 11 के.वी. लाईन पर लगभग 09 करोड़ रुपए और एक अन्य 30 किलोमीटर लाईन स्तरोनयन कार्य पर लगभग 05 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
विधायक ने कहा कि इसके अतिरिक्त नगर निगम क्षेत्र में 25 किलोमीटर की नई एल.टी. बिछाई जाएगी। इस कार्य पर लगभग 02 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 400 के.वी.ए. कॉम्पेक्ट के 06 आधुनिक ट्रांसफार्मर स्थापित किए जाएंगे। ढक्कन वाले 26 ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे तथा 80 ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई जाएगी। इस कार्य पर लगभग 06 करोड़ रुपए किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नगर निगम बद्दी क्षेत्र में 100 के.वी.ए. के 100 तथा 250 के.वी.ए. के 22 एल.टी. वितरण बोर्ड भी स्थापित किए जाएंगे।
राम कुमार चौधरी ने कहा कि बद्दी क्षेत्र में उच्च क्षमता उक्त विद्युत की नई तारें बिछाने व ट्रांसफार्मर स्थापित होने से उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत आपूर्ति की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र बद्दी में नागरिकों को शीघ्र ही अव्यवस्थित तारों के जाल से मुक्ति भी मिलेगी। उन्होंने कहा कि दून विधानसभा क्षेत्र का संतुलित विकास उनकी प्राथमिकता है और इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए आवश्यकतानुसार कार्य किए जा रहे है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *