चंबा के मैहला में भूस्खलन से दर्दनाक हादसा। मायके आई बेटी और दामाद की मौत, करीब 5 महीने पहले हुई थी शादी

मैहला की ग्राम पंचायत चडी के गांव सूताह में भारी बारिश के चलते पहाड़ी से भारी भरकम चट्टान और अचानक आए पानी की चपेट में आकर अपने मायके के घर में रहने आए बेटी और दामाद की मौके पर मौत हो गई घटना सुबह तड़के 3 से 4:00 बजे की बताई जा रही है। इस घटना में मकान भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम चंबा मौके पर पहुंच गई है।
जानकारी के मुताबिक
बेटी पल्लू अपने मायके 5 दिन पहले रहने आई थी। दामाद सनी पिछले कल ही अपने ससुराल अपनी पत्नी को वापस ले जाने के लिए आया था।
सुबह से हो रही भारी बारिश के कारण पहाड़ी से भारी भरकम वा चट्टान पानी का भारी बहाव घर के ऊपर आगे के कारण अंदर घर में सोए बेटी और दामाद की मौके पर ही मौत हुई है। यह मकान संजू का बताया जा रहा है।
दामाद का घर चंबा के कियानी में बताया गया है जहां पर करीब 5 दिन पहले ही बेटी पल्लू अपने मायके रहने के लिए आई थी इन दोनों की शादी करीब 5 महीने पहले ही हुई थी।