#Himachal Pradesh #Solan

नोबल चैरिटी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 138 यूनिट रक्त एकत्रित

बद्दी, 31 जुलाई – हिमाचल प्रदेश की राज्य स्तरीय स्वयंसेवी संस्था नोबल चैरिटी वेलफेयर सोसाइटी ने गुरुवार को मानपुरा स्थित गुरुद्वारा साहिब परिसर में 26वां राज्य स्तरीय रक्तदान शिविर आयोजित किया। इस शिविर में क्षेत्रवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और रिकॉर्ड 138 यूनिट रक्त एकत्र कर पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रवाना किया गया। शिविर का शुभारंभ गुरुद्वारा साहिब मानपुरा के संत धर्म सिंह (सेवानिवृत्त एएसआई) ने किया, जिसके बाद पीजीआई की टीम ने रक्त संग्रहण की प्रक्रिया आरंभ की।

दोपहर तक शिविर में युवाओं का उत्साह चरम पर रहा और बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान कर समाजसेवा का परिचय दिया। इस अवसर पर पूर्व विधायक सहित क्षेत्र की कई जानी-मानी हस्तियां भी शिविर में पहुंचीं और इस महादान में सहभागी बनीं।

संस्था की संयोजक उर्मिला गुरमेल चौधरी ने बताया कि यह नोबल चैरिटी वेलफेयर सोसाइटी का 26वां रक्तदान शिविर है। संस्था हर वर्ष दो से तीन रक्तदान शिविर आयोजित करती है, जिनमें युवाओं की सक्रिय भागीदारी रहती है। उन्होंने कहा कि बद्दी क्षेत्र पीजीआई चंडीगढ़ के निकट होने के कारण रक्तदान कर वहां के मरीजों की मदद करना हम सभी का मानवीय कर्तव्य बनता है। इस अवसर पर उन्होंने पीजीआई से आए चिकित्सक डॉ. अनुभव गुप्ता व उनकी टीम का आभार भी व्यक्त किया।

पूर्व पटवारी हंसराज चंदेल ने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि लगातार रक्तदान शिविर आयोजित कर जरूरतमंदों की सहायता करना सराहनीय कार्य है। भाजपा दून के प्रवक्ता संदीप चौधरी ने कहा कि संस्था द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में लगाए जा रहे रक्तदान शिविरों से पीजीआई में रक्त की कमी को दूर करने में मदद मिलती है और कई लोगों का जीवन बचाया जाता है।

शिविर में क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी व गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। इनमें प्रमुख रूप से जगतार सिंह, करनैल सिंह, जोगिंद्र सिंह सैणी, बलबीर सिंह, पूर्व विधायक परमजीत सिंह पम्मी, भगवान सिंह सैनी, विधि चंद राणा, देवराज ठाकुर, डॉक्टर सुभाष, गुरबीर चौधरी, गुरनाम सिंह (हियोड़ा), जवाहर सिंह, जितेन्द्र ठाकुर (ट्रक यूनियन प्रधान), तरसेम चौधरी, प्रेमजीत पम्मी, मनोज ठाकुर (ट्रांसपोर्ट एचपी प्रधान), मोहन सिंह मेहता, लवप्रीत, रघुवीर सिंह, राजेश वर्मा, राकेश गुलिया, शिव बंसल, शमी ठाकुर, सुनील राणा, सोहन सिंह सैनी, कृष्ण कुमार कसाना, संदीप चौधरी सहित अन्य गणमान्य जनों की भागीदारी रही।

नोबल चैरिटी वेलफेयर सोसाइटी के इस सफल आयोजन ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि जब बात मानवता की सेवा की हो, तो समाज एकजुट होकर नए कीर्तिमान स्थापित कर सकता है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *