बद्दी में रोटी पर थूकने का मामला, ढाबा मालिक व कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज

सुपर हिट न्यूज़ ब्यूरो, बीबीएन :
हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में स्वच्छता और खाद्य सुरक्षा को लेकर गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। बददी के साई रोड स्थित एक ढाबे पर काम कर रहे युवक द्वारा रोटी बनाते समय उस पर थूकने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ढाबा मालिक और संबंधित कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
यह घटना वीरवार रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार एक व्यक्ति ने ढाबे में बने इस वीडियो को अपने मोबाइल में कैद किया और शुक्रवार सुबह से इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि ढाबे का कर्मचारी रोटी बेलने और सेंकने की प्रक्रिया के दौरान जानबूझकर उस पर थूक रहा है। वीडियो सामने आते ही लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। स्थानीय निवासी व श्री राम सेना के प्रदेश संयोजक राजेश जिंदल निवासी हाउसिंग बोर्ड बद्दी ने इस संबंध में पुलिस को औपचारिक शिकायत दी। उन्होंने अपने शिकायत पत्र में कहा कि उन्होंने श्री राम सेना की ओर से शिकायत दी है और कहा है कि साईं रोड स्थित मदीना चिकन कार्नर पर लंबे समय से खाद्य पदार्थों में मिलावट और गंदगी के साथ खाने की बिक्री की जा रही है। शिकायतकर्ता ने कहा कि इस तरह की हरकत न केवल भारतीय न्याय संहिता की धारा 272 के तहत अपराध है बल्कि समाज में अविश्वास और सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए भी बड़ा खतरा है।
पुलिस ने शिकायत और वीडियो की छानबीन के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए ढाबा मालिक मोहम्मद मुस्ताज और कर्मचारी मोहम्मद निजाम के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 271 और 272 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) बद्दी विनोद धीमान ने पुष्टि करते हुए कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और ढाबा मालिक व कर्मचारी से गहन पूछताछ जारी है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह साफ है कि वायरल वीडियो साई रोड स्थित इसी ढाबे का है। वीडियो वायरल होने के बाद बद्दी समेत आसपास के क्षेत्रों में इस घटना को लेकर लोगों में काफी रोष है। स्थानीय लोगों ने मांग उठाई है कि ऐसे मामलों में कठोर से कठोर कार्रवाई हो ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति खाने-पीने की वस्तुओं के साथ इस तरह की गंदी हरकत करने की हिम्मत न जुटा सके।
बॉक्स :
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बद्दी के एक ढाबा कर्मचारी द्वारा भोजन पर थूकने की घटना यदि सत्य पाई जाती है तो यह अत्यंत निंदनीय और आपत्तिजनक है। अंतर्राष्ट्रीय बजरंग दल इस कृत्य की कड़ी निंदा करता है और प्रशासन से मांग करता है कि ढाबा मालिक और कर्मचारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी इस प्रकार की घृणित हरकत करने का साहस न कर सके। हम जल्द ही इस संबंध में पुलिस को ज्ञापन सौंपेंगे और त्वरित विधिक कार्रवाई की माँग करेंगे।
……ठाकुर हरिओम सिंह, नगर अध्यक्ष, अंतर्राष्ट्रीय बजरंग दल, बद्दी।