#Himachal Pradesh

एचपीटीडीसी का बड़ा फैसला: 13 होटलों की ऑनलाइन बुकिंग 1 नवंबर से बंद

सुपरहिट न्यूज़ ब्यूरो — मंडी

हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) ने एक बड़ा और चौंकाने वाला फैसला लेते हुए अपने 13 होटलों की ऑनलाइन बुकिंग सुविधा बंद करने की घोषणा कर दी है। यह फैसला 1 नवंबर 2025 से लागू होगा।

इस बीच निगम के अंदरखाते 14 होटलों को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी चल रही है, जबकि हाईकोर्ट घाटे में चल रहे 18 होटलों पर ताले लगाने तक का आदेश पहले ही दे चुका है। ऐसे में यह कदम पर्यटन कारोबार और यात्रियों दोनों के लिए अहम माना जा रहा है।

एचपीटीडीसी के प्रबंध निदेशक राजीव कुमार ने एक आधिकारिक अधिसूचना जारी करते हुए स्पष्ट किया कि 1 नवंबर से ऑनलाइन कमरा बुकिंग बंद होगी। सभी कॉम्प्लेक्स प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे पहले से हो चुकी अग्रिम बुकिंग को समायोजित करें और यात्रियों को समय रहते सूचित करें, ताकि किसी भी तरह की असुविधा न हो।

सूत्रों के मुताबिक, इस कदम का उद्देश्य निगम के प्रबंधन को और सुचारू बनाना तथा मेहमानों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराना है। एचपीटीडीसी का सालाना टर्नओवर करीब 109 करोड़ रुपए का है, जबकि 168 करोड़ की उधारी अभी वसूल की जानी बाकी है। लगभग 40 करोड़ की देनदारियों का भुगतान भी किया जा चुका है।

इन 13 होटलों की ऑनलाइन बुकिंग होगी बंद

होटल हिलटॉप, स्वारघाट, होटल लेकव्यू, बिलासपुर, होटल बाघल, दरलाघाट, होटल ममलेश्वर, चिंदी , होटल एप्पल ब्लॉसम, फागु , होटल शिवालिक, परवाणू, गिरीगंगा रिजॉर्ट, खरापत्थर, होटल चांशल, रोहड़ू, होटल टूरिस्ट इन, राजगढ़, होटल सरवरी, कुल्लू, होटल रोज कॉमन, कसौली, होटल कश्मीर हाउस, धर्मशाला, होटल उहल, जोगिंदरनगर

इस ताज़ा फैसले ने पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों और यात्रियों दोनों को हैरान कर दिया है। अब देखना होगा कि 1 नवंबर के बाद इसका असर निगम और प्रदेश के पर्यटन उद्योग पर कैसा पड़ता है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *