बद्दी को मिलेगी बड़ी सौगात: बनेगा आधुनिक आईएसबीटी

सुपरहिट न्यूज़ ब्यूरो — शिमला
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि बद्दी में जल्द ही एक आधुनिक आईएसबीटी (Inter State Bus Terminal) का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस प्रोजेक्ट पर बहुत जल्द काम शुरू होगा।
दरअसल, विधायक राम कुमार ने शून्य काल में बद्दी आईएसबीटी का मुद्दा उठाया था और बताया कि यह मामला लंबे समय से अटका हुआ है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बद्दी एशिया का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र है और इसकी औद्योगिक हैसियत के अनुरूप यहां पर बेहतरीन बस अड्डा बनना जरूरी है।