#Himachal Pradesh #Solan

बद्दी के काठा स्थित अलायंस बायोटेक उद्योग में लगी भीषण आग, करोड़ों का नुकसान

बद्दी : के औद्योगिक क्षेत्र काठा में बुधवार सुबह लगभग 11 बजे अलायंस बायोटेक उद्योग में अचानक आग लग गई। जैसे ही धुआं बाहर निकलता दिखाई दिया, उद्योग में काम कर रहे लगभग 100 से अधिक कर्मचारी घबराकर बाहर की ओर भागे और समय रहते सुरक्षित निकल गए। मौके पर तुरंत फायर विभाग को सूचित किया गया। बद्दी, नालागढ़ और वर्धमान से फायर ब्रिगेड की कुल पांच गाड़ियां पहुंचीं, लेकिन उद्योग चारों ओर से बंद होने के कारण आग पर काबू पाने में उन्हें भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा। आग इतनी तेजी से फैली कि वेयरहाउस में रखा तैयार और कच्चा माल पूरी तरह जलकर राख हो गया। सूत्रों के अनुसार, इस उद्योग में इंजेक्शन व कैप्सूल का निर्माण होता था। उद्योग की आग से वेयरहाउस को भारी नुकसान पहुंचा है।
घटना की सूचना उद्योग के कर्मचारी ने फायर विभाग को दी। आग पर काबू पाने का प्रयास लगातार किया जा रहा है, लेकिन गत्ते और अन्य ज्वलनशील सामग्री के कारण हल्की हवा से भी आग फिर भड़क रही है। शाम छह बजे तक भी आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका था। फायर विभाग के अनुसार, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि उद्योग की फायर एनओसी का नवीनीकरण लंबित था और चारों ओर से उद्योग का बंद होना सुरक्षा नियमों का उल्लंघन है। इस संबंध में उद्योग को नोटिस जारी किया जाएगा।

उद्योग के प्रबंधक ने बताया कि आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन इस दुर्घटना से उद्योग को लगभग 15 से 16 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। कुल 60 हजार वर्ग मीटर में फैले उद्योग परिसर का लगभग 25 हजार वर्ग मीटर हिस्सा आग की चपेट में आकर नष्ट हो गया है। वहीं फायर विभाग के प्रभारी हेमराज ने कहा कि उनकी टीम को सुबह 11 बजे सूचना मिली थी और शाम छह बजे तक आग बुझाने का कार्य जारी था। नुकसान का आकलन किया जा रहा है और सुरक्षा नियमों की अनदेखी को लेकर जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *