ट्रंप का एक और झटका, भारत पर लगाया 25 फीसदी एक्स्ट्रा टैरिफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दोस्त कहे जाने वाले अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप ने दोस्ती को नजरअंदाज करते हुए भारत को एक और झटका दिया है। ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने बुधवार को इससे जुड़े एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन किए। यह आदेश 21 दिन बाद यानी 27 अगस्त से लागू होगा। इससे पहले उन्होंने 30 जुलाई को भारत पर 25 फीसदी टैरिफ का ऐलान किया था। अब भारत पर कुल 50 फीसदी टैरिफ लगेगा। एग्जीक्यूटिव ऑर्डर में कहा गया है कि रूसी तेल खरीद की वजह से भारत पर यह एक्शन लिया गया है। बुधवार को जारी किए गए एग्जीक्यूटिव ऑर्डर में लिखा है कि भारत सरकार प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तरीके से रूस से तेल आयात कर रही है। ऐसे में अमरीका में दाखिल होने वाले भारत के सामानों पर 25 फीसदी का एक्स्ट्रा टैरिफ लागू होगा।
हालांकि कुछ खास परिस्थितियों में इस टैरिफ से छूट भी दी जाएगी, जैसे कि यदि कोई सामान पहले ही समुद्र में लद चुका है और रास्ते में है, या यदि वह कुछ खास तारीख से पहले अमरीका में पहुंच चुका है। इससे पहले मार्च 2022 में अमरीका ने एक आदेश जारी कर रूसी तेल और उससे जुड़े उत्पादों के अपने देश में आयात पर पूरी तरह रोक लगा दी थी। अब ट्रंप प्रशासन ने यह पाया कि भारत उस रूसी तेल को खरीद रहा है, जिससे रूस को आर्थिक मदद मिल रही है। इस वजह से अब अमरीका ने भारत पर यह नया टैरिफ लगाने का फैसला किया है। अमरीकी राष्ट्रपति ने मंगलवार को ही कहा था कि भारत, रूस के साथ व्यापार करके यूक्रेन के खिलाफ रूसी वॉर मशीन को ईंधन देने का काम कर रहा है