#Himachal Pradesh #Mandi

आपदा प्रभावित क्षेत्रों में अनुराग ठाकुर ने भेजे बर्तन, गृहउपयोगी सामान, दवाएँ व सेनेट्री पैड

दुर्गम क्षेत्रों में अस्पताल सेवा की टीमें पैदल घर-घर जा पहुँचा रही हैं मदद
11 जुलाई 2025, हिमाचल प्रदेश:

पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने हिमाचल में बाढ़ व बारिश की मार झेल रहे थुनाग व धर्मपुर के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में बर्तन, गृहउपयोगी सामान, दवाएँ व सेनेट्री पैड भेज कर मदद पहुँचाने का काम करे हैं। प्राकृतिक आपदा के चलते लोगों की घर-गृहस्थी बिखर जाने से हुए नुक़सान को देखते हुए श्री अनुराग ठाकुर ने ज़रूरतमंद लोगों के घरों पर बर्तन भिजवाने का निर्णय लिया है ताकि उन्हें भोजन बनाने वि खाने में किसी तरह की कोई समस्या ना आये। श्री अनुराग ठाकुर द्वारा भेजी गई सहायता को दुर्गम क्षेत्रों में अस्पताल सेवा की टीमें पैदल कई किलोमीटर दूर चल कर घर-घर जाकर मदद पहुँचा रही हैं। आपदा की इस घड़ी में मातृशक्तियों को भी काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और इसी को ध्यान में रखते हुए अस्पताल – सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा माताओं-बहनों के सम्मान व सुरक्षा को बनाए रहने के लिए दवाओं के साथ-साथ सेनेटरी पैड का वितरण कर रही है। अस्पताल सेवा द्वारा बाँटे जा रहे यह सेनेटरी पैड पूरी तरह बायोडिग्रेडेबल हैं जिन से पर्यावरण को भी कोई नुक़सान नहीं पहुँचता है। श्री अनुराग सिंह ठाकुर का यह प्रयास की आपदा की इस घड़ी में कोई भी ज़रूरतमंद मदद से वंचित ना रहने पाए।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *