रिश्वत लेते पकड़ा गया ए.एस.आई., विजीलैंस ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई

मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनाई गई “ज़ीरो टॉलरेंस” नीति के तहत विजीलैंस ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई की है। तरनतारन जिले के थाना सरहाली कलां में तैनात सहायक सब-इंस्पेक्टर (ए.एस.आई.) हरजीत सिंह को 10,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि यह कार्रवाई सरहाली गांव के एक निवासी की शिकायत के बाद की गई। शिकायतकर्ता के अनुसार, उसके खिलाफ एक पुलिस केस दर्ज है, जिसमें हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बावजूद जांच अधिकारी ए.एस.आई. हरजीत सिंह ने केस में सहयोग के लिए 10,000 से 20,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी।
प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद विजीलैंस टीम ने जाल बिछाकर दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में ए.एस.आई. को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। आरोपी के खिलाफ विजीलैंस ब्यूरो थाना, अमृतसर रेंज में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
मुलजिम को कल अदालत में पेश किया जाएगा और मामले की आगे जांच जारी है।