बद्दी पुलिस का स्कूल बस चेकिंग विशेष अभियान, 12 चालान काटे

बददी : बद्दी पुलिस ने एक विशेष अभियान के दौरान स्कूल बसों की चैकिंग की और इस दौरान 12 बसों में अनियमितता पाए जाने पर उनके चालान किए गए। अभियान के दौरान स्कूल की बसों चैकिंग की गई व जिसमें बिना यूनिफार्म, बिना नंबर प्लेट, ओवरलोडिंग, बिना कागजात, बिना सीट बेल्ट, बिना सहायक के और खतरनाक व लापरवाही से गाड़ी चलाने वाले स्कूल बस चालकों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। इस अभियान के दौरान कुल 12 चालान किए गए, जिनमें से 9 चालान बिना यूनिफार्म के और 3 बिना सीट बेल्ट के किये गये हैं। अभियान के दोरान स्कूल बस चालकों को ओवरलोडिंग ना करने, बिना यूनिफार्म, बिना नंबर प्लेट, बिना कागजात, बिना सीट बेल्ट, बिना सहायक और खतरनाक व लापरवाही से गाड़ी न चलाने बारे हिदायत व दिशा निर्देश दिए गये और बद्दी पुलिस ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। एसपी बद्दी विनोद धीमान ने कहा कि यह अभियान जारी रहेगा।