अपने कारखानों में स्थानीय युवाओं को योग्यता के अनुसार जरुर रोजगार दें -बलविंद्र

बीबीएन 25 मई : मिशन रोजगार हिमाचल के तहत दून विधानसभा क्षेत्र के बरोटीवाला में 15 वें रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले में विभिन्न उद्योगों के प्रतिनिधियों के साथ साथ जॉब प्लेसमेंट एजेेंसियों ने भाग लिया। रोजगार मेले का आयोजन आईईसी विश्वविद्यालय के सभागार में किया गया । लघु उद्योग संघ के राज्य उपाध्यक्ष कश्मीर ठाकुर व हिमालाया जनकल्याण समिति की प्रभारी डिंपल परमार ने बताया कि मेरे में बेरोजगार व जरुरतमंद युवाओं का साक्षात्कार लिया गया, इसमें बी.टेक डिप्लोमा, आईटीआई, 12वीं व दसवीं पास व बी.फार्मा से संबधित कोर्स वाले युवाओं का पंजीकरण कर उनको उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार दिलाया जाएगा। मेले का शुभारंभ सामाजिक कार्यकर्ता बलविंद्र सिंह ठाकुर व वरिष्ठ उद्यमी नेत्र प्रकाश कौशिक ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आईईसी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डा. प्रहलाद गुप्ता ने की। कोजी आटो के निदेशक वरिष्ठ उद्यमी नेत्र प्रकाश कौशिक ने कहा कि हिमालय जन कल्याण समिति और लघु उद्योग संघ का मिशन रोजगार हिमाचल मुहिम का प्रयास सराहनीय है। उन्होंने आशा व्यक्त की क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को इसका भरपूर लाभ मिलेगा। आईईसी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डा प्रहलाद गुप्ता ने कहा कि जहां भी ऐसे रोजगार मेले आयोजित होंगे हम इसमें पूरा सहयोग करेंगे ताकि युवाओं की समय पर प्लेसमेंट हो सके।
————-
स्थानीय युवाओं को दें प्राथमिकता-ठाकुर
पूर्व बीडीसी उपाध्यक्ष बलविंद्र सिंह ठाकुर ने मेेेले में शिरकत करने आए औद्योगिक घरानों से आग्रह किया कि वह अपने कारखानों में स्थानीय युवाओं को योग्यता के अनुसार जरुर रोजगार दें ताकि औद्योगिक विकास में सबकी सहभागिता हो सके। उन्होने सभी मानव विकास प्रबंधन विभाग के एचआर मैनेजर से कहा कि वह नौकरी मंागने आए युवाओं को सिर्फ इसलिए रिजेक्ट न करें कि वो लोकल है बल्कि उनकी प्रतिभा को निखारने में सहयोग दें। वहीं स्थानीय युवाओं से आग्रह कि वो कारखानों में इतनी मेहनत से काम करें कि कंपनियां खुद कहें कि उक्त गांव के युवा बहुत अच्छे हैं आप और लडक़ों को काम कर लाओ। यह संवाद अब दोनो तरफ से शुरु होना चाहिए और यह कलंक समाप्त होना चाहिए कि कंपनी वाले लोकल युवाओं को काम पर नहीं रखते।
———-
बददी बरोटीवाला में रोजगार की अपार संभावनाएं-
मिशन रोजगार हिमाचल के प्रांत संयोजक डाक्टर रणेश राणा व डा रुप किशोर ठाकुर ने कहा कि बददी , बरोटीवाला, नालागढ़ के उद्योगों में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं । इस रोजगार मेले में पांच दर्जन से ज्यादा जो भी शिक्षित, अल्प शिक्षित व डिप्लोमा होल्डर व आईटीआई शिक्षा प्राप्त बेरोजगार युवा पंजीकृत हुए है उनका साक्षात्कार लेकर उनको योग्यतानुसार रोजगार दिलाया जाएगा। रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियां ने भाग लिया, जिनमें ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, फार्मा, कॉस्मेटिक, सिक्योरिटी, टेलीकॉलिंग व फूड आदि शामिल रहे। लघु उद्योग संघ के राज्याध्यक्ष अशोक राणा और महासचिव अनिल मलिक ने कहा कि बेरोजगार युवा घर से निकलकर शहर की तरफ कंपनी में प्राइवेट नौकरी भी कर सकते हैं और अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं।
——–
उद्योगों व बेरोजगारों के बीच बनेंगे कडी-डिंपल
हिमालया एनजीओ की रोजगार प्रभारी डिंपल परमार ने बताया कि हमारा एकमात्र मकसद है हिमाचली युवाओं व उद्योगों के बीच कडी के रुप में काम करना। युवाओं को पता नहीं होता कि बीबीएन औद्योगिक सिटी में कहां रोजगार है और उद्योगों को अपने हिसाब से हिमाचली युवा नहीं मिलते और इसी परिपेक्ष्य को सामने रखकर हमें यह मुहिम शुरु की है और अब तक 15 मेले लगा चुके हैं। इस मेले में 5 दर्जन बेरोजगार युवाओं ने अपना पंजीकरण कराया और कुछ लोगों को साथ साथ ही रोजगार के लिए आमंत्रित किया गय। रोजगार मेले के दौरान बेरोजगार प्रशिक्षित युवाओं के साथ निशुल्क कैरियर काऊंसलिंग की गई और उनका उद्योगों में नौकरियों की संभावनाओं पर मार्ग दर्शन किया गया। इस अवसर पर मंडल आई.ई.सी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डा.प्रहलाद गुप्ता, प्रशासकीय अधिकारी सुभाष मलिक, प्लेसमेंट अफसर डा विकास सरोल, हरदीप सरोल, अंजलि, जसप्रीत, ज्योतिका, सूरज, हरदीप मलिक, अमन कुमार, उद्यमी एन.पी. कौशिक, मिशन रोजगार के तकनीकी विंग प्रभारी कश्मीर सिंह ठाकुर, हिमाचलया एनजीओ की डिंपल परमार, मनजीत सिंह,उमा धीमान, सपना धीमान, मधु, सुषमा ठाकुर, वैष्णवी, नरेश भारद्वाज, अंकित, हितेश, विशाल, मनोज, राजेश शर्मा, अशोक, दलजीत सिंह, आयुष ठाकुर, विक्रमजीत, अश्विनी सहित कई उद्यमी व प्लेसमेंट एजेेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।