हारेगा कैंसर, रूस ने तैयार की वैक्सीन, सभी ट्रायल रहे सफल, अब सरकार से मंजूरी का इंतजार

मास्को। रूस के वैज्ञानिकों ने कैंसर से लड़ने के लिए नई वैक्सीन तैयार की है और अब यह वैक्सीन उपयोग के लिए पूरी तरह से तैयार हो गई है। इस दवा को अब केवल रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय से अनुमोदन की प्रतीक्षा है। रशिया टुडे, ने यह जानकारी दी है। इसमें कहा गया है कि यह वैक्सीन कैंसर के रोगियों के लिए आशा की नई किरण बन कर उभरी है। इस दवा ने अपने शुरुआती परीक्षणों में कैंसर में बनने वाली रसौली के आकार और वृद्धि को 80 फीसदी तक कम कर दिया है। रूस की फेडरल मेडिकल-बायोलॉजिकल एजेंसी की प्रमुख वेरोनिका स्क्वोर्त्सोवा के अनुसार, इस नव-विकसित कैंसर वैक्सीन ने शुरुआती परीक्षणों में शानदार परिणाम दिया है और अब यह बाजार में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार है। सरकार की तरफ से हरी झंडी मिलने के बाद इसे रोगियों को दिया जा सकेगा।
दवा विकसित करने वाले वैज्ञानिकों ने बताया कि बीते तीन साल से इस दवा के परीक्षण किए जा रहे थे। इन परीक्षणों में काफी बेहतर परिणाम सामने आए हैं। इसके शुरुआती उपयोग कोलोरेक्टल कैंसर के लिए किया जाएगा, इसके बाद ग्लियोब्लास्टोमा और मेलेनोमा के लिए टीके लगाए जाएंगे। सुश्री स्क्वोर्त्सोवा ने कहा कि टीके की सुरक्षा, इसके बार-बार इस्तेमाल सहित, और इसकी उच्च दक्षता की परख की जा चुकी है। इस दवा ने ट्यूमर के आकार में कमी की है और साथ ही ट्यूमर के विकास को रोकने में मदद की है। कुछ प्रकार के कैंसर में, इसका प्रभाव 60-80 प्रतिशत तक पहुंच गया। अध्ययनों से यह भी पता चला है कि इससे रोगियों के जीवित रहने की दर बढ़ी है