मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने ‘वन मित्रों’ के लिए प्रशिक्षण मैनुअल किया जारी, 1 मई से शुरू होगा प्रशिक्षण कार्यक्रम

शिमला, 29 अप्रैल – हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज ओक ओवर, शिमला में ‘वन मित्र’ योजना के तहत नवनियुक्त कर्मचारियों के लिए विशेष प्रशिक्षण मैनुअल जारी किया। इस मैनुअल का उद्देश्य वन मित्रों को वन अग्नि प्रबंधन, नर्सरी प्रबंधन, वृक्षारोपण कार्यक्रमों और समग्र वन संरक्षण संबंधी कार्यों में दक्ष बनाना है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि 1 मई से 5 मई तक सभी वन मित्र अपने-अपने रेंज में प्रशिक्षण लेंगे, जिसके लिए संबंधित वन मण्डल अधिकारियों (DFO) को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। ये अधिकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम की निगरानी और दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करेंगे।
मुख्यमंत्री सुक्खू ने प्रशिक्षण मैनुअल को तुरंत प्रशिक्षकों और प्रशिक्षण केंद्रों तक पहुंचाने के निर्देश देते हुए कहा कि, “वन मित्रों को विभाग की कार्यप्रणाली की गहन समझ होनी चाहिए ताकि वे अपने दायित्वों का प्रभावी निर्वहन कर सकें।” उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि मैनुअल को विभागीय वेबसाइट पर सार्वजनिक रूप से अपलोड किया जाए।
मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि वे 15 मई के बाद वन मित्रों से संवाद करेंगे और उनकी ज़रूरतों व अनुभवों को जानेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार वन विभाग को आधुनिक तकनीक व पर्याप्त मानव संसाधन से सुसज्जित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री ने आगामी गर्मियों में वन अग्नि की आशंका को देखते हुए सतर्कता और त्वरित कार्रवाई की आवश्यकता पर बल दिया।
अब तक प्रदेश भर में 1,896 वन मित्र अपनी सेवाओं में योगदान दे चुके हैं।
इस मौके पर विधायक संजय अवस्थी, प्रधान मुख्य अरण्यपाल (वन बल प्रमुख) समीर रस्तोगी और विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।