मणिमहेश में फंसे 700 श्रद्धालुओं की राहत हेतु CM सुक्खू ने रक्षा मंत्री से मांगे 6 हेलीकॉप्टर

चंबा/भरमौर। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के भरमौर उपमंडल के मणिमहेश में करीब 700 श्रद्धालु फंसे हुए हैं। इन्हें सुरक्षित निकालने के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने केंद्रीय रक्षा मंत्री से छह हेलीकॉप्टर उपलब्ध करवाने का आग्रह किया है।
बुधवार को सचिवालय में आपदा से हुए नुकसान की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के डीसी और एसपी से ऑनलाइन फीडबैक लिया। खासकर चंबा जिले में राहत और बचाव कार्यों को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए।
मुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक हेलीकॉप्टर की मदद से 70 श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाला गया है, जबकि चार शवों को वायुसेना के मीन-17 हेलीकॉप्टर से पठानकोट भेजा गया है। उन्होंने कहा कि मणिमहेश से शेष श्रद्धालुओं को निकालने के लिए रक्षा मंत्री से एयरफोर्स के छह हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराने का अनुरोध किया जाएगा।
राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी वर्तमान में भरमौर में मौजूद हैं और मुख्यमंत्री ने उनसे सैटेलाइट फोन के माध्यम से स्थिति की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने सड़कों की बहाली कार्य को तेज करने और यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं के लिए भोजन व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।