वोटों का डाका डालकर सीएम ने जितवाया चुनाव और निकाल रहे हैं वोट चोरी यात्रा : जयराम ठाकुर

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने देहरा उपचुनाव में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर महिला मंडलों को 50-50 हज़ार रुपये और हज़ारों महिलाओं के खातों में 4500 रुपये डालकर चुनाव जीता। उन्होंने इसे “जनता के वोटों का डाका” करार दिया।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि इस मामले पर भाजपा ने सदन में कई बार सवाल उठाए, लेकिन सरकार लगातार टालमटोल कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले डेढ़ साल से सरकार जानकारी एकत्र करने का बहाना बना रही है, जबकि यही सूचना उनके विधायक ने आरटीआई से हासिल कर ली है।
जयराम ठाकुर ने कहा – “यह सरकार सूचना छिपा रही है क्योंकि उसे पता है कि अगर सच सामने आया तो परिणाम क्या होंगे। यह विपक्ष का ही नहीं बल्कि माननीय सदन और पीठ का भी अपमान है।”
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस जनता से झूठी गारंटियां करके वोटों की चोरी कर रही है और हिमाचल का जनादेश छीन लिया गया है। ठाकुर ने कहा कि यह “मित्रों की सरकार” है, जिसे जनता की नहीं बल्कि सिर्फ अपने खास लोगों की परवाह है।
नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि सरकार गंभीर मुद्दों को मजाक में टाल देती है और सदन से लेकर सड़क तक प्रदेश के लोगों को गुमराह कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि हिमाचल को झूठ और भगवान के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता।
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार प्रदेश की संपत्तियां बेचने में लगी है और “हिमाचल ऑन सेल” का दौर शुरू हो गया है। पालमपुर कृषि विश्वविद्यालय की जमीन बेचने के फैसले पर अदालत को रोक लगानी पड़ी।