हिमाचल की 28 लाख बहनों को ठग रही कांग्रेस, 1500 रुपये देने का वादा फेल : आशीष शर्मा

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं विधायक आशीष शर्मा ने कांग्रेस सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की झूठी गारंटियों का बोलबाला पूरे प्रदेश और देश में है। चुनाव के समय कांग्रेस ने हिमाचल की 28 लाख बहनों से प्रति माह 1500 रुपये देने का वादा किया था, लेकिन सत्ता में आने के बाद यह वादा खोखला साबित हुआ।
आशीष शर्मा ने कहा कि आज केवल 35,687 महिलाओं को ही “इंदिरा गांधी सुख सम्मान निधि योजना” के तहत 1500 रुपये का लाभ दिया जा रहा है, जबकि 28 लाख से अधिक महिलाएं अब भी इंतजार कर रही हैं। विधानसभा में दिए गए लिखित जवाब में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल ने खुद स्वीकार किया कि 18 से 59 वर्ष की महिलाओं को यह लाभ केवल प्राथमिकता और बजट की उपलब्धता के आधार पर दिया जा रहा है।
जिलावार आंकड़ों के अनुसार बिलासपुर में 3254, मंडी में 3187, कुल्लू में 4283, सिरमौर में 4128, शिमला में 5249, किन्नौर में 309, सोलन में 591, कांगड़ा में 2233, हमीरपुर में 723, चंबा में 3279, लाहौल-स्पीति में 1171 और ऊना में 7280 महिलाओं को ही योजना का लाभ मिल रहा है।
भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार 3 साल बाद भी बहनों को उनके 1500 रुपये नहीं दे पाई और जनता से किया गया वादा सिर्फ धोखा साबित हुआ है।
साथ ही आशीष शर्मा ने सरकार पर पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड कार्यालय को शिफ्ट करने की प्रक्रिया में गड़बड़ी के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सरकार पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) से अब “सीपीपी – कांग्रेस प्राइवेट पार्टनरशिप” की ओर बढ़ रही है।
उन्होंने सवाल उठाया कि जब हिमफैड भवन में स्थित पावर कॉरपोरेशन का कार्यालय सुचारु रूप से चल रहा है तो बार-बार नए टेंडर जारी कर कार्यालय को शिफ्ट करने का औचित्य क्या है? यह प्रयास किसे लाभ पहुँचाने के लिए किया जा रहा है, यह जांच का विषय है।